बेमेतरा: बेमेतरा सिटी कोतवाली की पुलिस ने जिले में लंबे अरसे बाद बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी के 9 वाहन बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत 7 लाख रु बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: जगदलपुर में पिस्टल लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी बाइक चोरी का करता था धंधा: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने बताया कि बेमेतरा पुलिस के हत्थे ऐसा चोर चढ़ा है जो घूम-घूम कर सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन को निशाना बनाता था. वहीं वाहन के पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद वह उस वाहन को वही छोड़ कर दूसरे वाहन को चोरी करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया कि वह खिलोरा बेरला खम्हरिया साजा सहित कई जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
आरोपी के कब्जे से 9 पीस बाइक बरामद: आरोपी राम खिलावन साहू को पुलिस ने 14 मई को गिरफ्तार किया है. आरोपी करामाल थाना बेरला का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी के कब्जे से 3 पीस बजाज पल्सर, 2 स्कूटी और 4 अन्य मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ बेमेतरा और बेरला थाना और साजा थाना में केस दर्ज है. आरोपी से पूछताछ जारी है. आगे और भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिल सकती है. एसपी ने बताया कि दुर्ग में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है. फिलहाल आरोपी को रिमांड में लिया गया है.