बेमेतरा: पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले में बेमेतरा जिला पंचायत ने सख्त कदम उठाया है. बीते 5 पांच साल से शासन का पैसा डकारने के आरोप में जिला पंचायत ने 3 सरपंच को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा मामले में 2 सचिव को भी निलंबित किया गया है.
- बर्खास्त किए गए सरपंच में बेरला ब्लॉक के सरपंच राधेश्याम राजपूत पर 14वें वित्त वर्ष के 17 लाख 66 हजार रुपये की अनियमितता का आरोप है.
- वहीं बसनी ग्राम पंचायत के सरपंच पुनाराम पाठक पर हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास का लाभ न देकर खुद के नाम से आवास के लिए पैसे आवंटित कराने का आरोप है.
- इसके अलावा बेमेतरा ब्लॉक के लावतरा ग्राम पंचायत के सरपंच देवकुमार बेनर्जी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है.
- मामले में बसनी ग्राम पंचायत के सचिव के साथ लावातरा ग्राम पंचायत के सचिव को भी निलंबित किया गया है.
पढे़ं : दुर्ग : अपहरण और दुष्कर्म के बाद तिराहे पर रोती हुई मिली 4 साल की मासूम
धारा 40 के तहत 3 सरपंच बर्खास्त
जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्व ने बताया कि जिले में सरपंचों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसकी जांच में सभी के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए. जिसपर जिला पंचायत ने एसडीएम को सभी आरोपियों को बर्खास्त करने का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव के बाद एसडीम ने धारा 40 के तहत 3 सरपंचों को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा 2 सचिवों को निलंबित कर दिया गया है.