ETV Bharat / state

नांदघाट में 3 अलग-अलग सड़क हादसों से मातम, 2 की मौत, 3 घायल - बेमेतरा न्यूज

नांदघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार तीन अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. मरने वाले में 2 बुजुर्ग शामिल हैं.

two-people-died-in-three-road-accidents-in-nandghat-area-of-bemetara
नांदघाट में 3 अलग-अलग सड़क हादसे
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:12 PM IST

बेमेतरा: नांदघाट थाना इलाके में इन दिनों सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. नांदघाट क्षेत्र से गुजरने वाली नेशनल हाईवे जानलेवा होती जा रही है. बेकाबू रफ्तार लोगों के लिए कहर बनता जा रहा है. शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में 2 बुजुर्गों की मौत हो गई. एक की पहचान खपरी निवासी के रूप में की गई है, जबकि दूसरे बुजुर्ग के बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है.

पढ़ें: कोरिया: पुलिया से नीचे गिरी बोलेरो, एक शख्स की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है. नांदघाट में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत और तीन घायल हो गए हैं. पहला मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी का है. एक अज्ञात व्यक्ति की शव सड़क किनारे से बरामद की गई है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई है. बुर्ग की उम्र तकरीबन 60 वर्ष है. अब तक पहचान नहीं की गई है.

पढ़ें: मैनपाट में सड़क हादसा, महिला समेत 2 लोग घायल

कार की टक्कर से 3 लोग घायल

दूसरा मामला खपरी के संबलपुर मार्ग का है. कार ड्राइवर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. बाइक चला रहे यशवंत बाइक सहित दूर गिर गया. बाइक में बैठे तिहारी और चेतना भी चोटिल हो गए. तीनों घायलों को संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में इलाज जारी है.

कार की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत
तीसरी घटना नांदघाट थाना के खपरी गांव की है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खपरी निवासी ननकू यादव की मौत हो गई है. ननकू यादव किसी घरेलू काम के लिए साइकिल से नांदघाट जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार काफी दूर जाकर गिरा. बुजुर्ग को गंभीर हालत में रायपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अज्ञात वाहन चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बेमेतरा: नांदघाट थाना इलाके में इन दिनों सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. नांदघाट क्षेत्र से गुजरने वाली नेशनल हाईवे जानलेवा होती जा रही है. बेकाबू रफ्तार लोगों के लिए कहर बनता जा रहा है. शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में 2 बुजुर्गों की मौत हो गई. एक की पहचान खपरी निवासी के रूप में की गई है, जबकि दूसरे बुजुर्ग के बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है.

पढ़ें: कोरिया: पुलिया से नीचे गिरी बोलेरो, एक शख्स की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने बताया कि रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है. नांदघाट में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत और तीन घायल हो गए हैं. पहला मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी का है. एक अज्ञात व्यक्ति की शव सड़क किनारे से बरामद की गई है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शख्स की मौत हुई है. बुर्ग की उम्र तकरीबन 60 वर्ष है. अब तक पहचान नहीं की गई है.

पढ़ें: मैनपाट में सड़क हादसा, महिला समेत 2 लोग घायल

कार की टक्कर से 3 लोग घायल

दूसरा मामला खपरी के संबलपुर मार्ग का है. कार ड्राइवर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. बाइक चला रहे यशवंत बाइक सहित दूर गिर गया. बाइक में बैठे तिहारी और चेतना भी चोटिल हो गए. तीनों घायलों को संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में इलाज जारी है.

कार की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत
तीसरी घटना नांदघाट थाना के खपरी गांव की है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खपरी निवासी ननकू यादव की मौत हो गई है. ननकू यादव किसी घरेलू काम के लिए साइकिल से नांदघाट जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार काफी दूर जाकर गिरा. बुजुर्ग को गंभीर हालत में रायपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अज्ञात वाहन चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.