बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के सुबह हादसा हो गया. दो ट्रकों के आपस में टकराने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है. ( Accident in Bemetara National Highway)
लोगों की संवेदनहीनता आई सामने: इस हादसे ने लोगों की संवेदनहीनता की कलई खोल कर रख दी. इस हादसे में दो ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हैं. लोगों ने घायलों की परवाह नहीं की. उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई और सिर्फ प्याज लूटने में व्यस्त दिखे. हद तो तब हो गई जब एक ट्रक चालक का शव घंटो स्टेरिंग में फंसा रहा और दूसरी ओर लोग सड़क पर बिछे प्याज के लिए टूट पड़े और बोरियों में भरे प्याज घर ले जाते दिखे
लोगों ने घायलों की नहीं की मदद: यह तस्वीरें रायपुर-कवर्धा नेशनल हाइवे मार्ग पर गुनरबोड का है. जहां एक प्याज से भरी ट्रक सीमेंट से भरी ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसका शव वाहन में ही फंसा रहा और लोग सड़क पर बिछे प्याज उठाते नजर आए.
बेमेतरा: पैरावट में आग लगने से छात्रा की मौत
प्याज उठाने सड़क पर पहुंचे लोग: एक तरफ दर्दनाक हादसा हुआ तो दूसरी तरफ घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोग प्याज उठाने में लगे रहे. दरअसल जिन ट्रकों में टक्कर हुई थी, उसमें से एक ट्रक प्याज से भरा हुआ था. एक्सीडेंट के बाद सैकड़ों क्विंटल प्याज सड़क पर बिखर गया था. प्याज लूटने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.