ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण - स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा

बेमेतरा में वैक्सीनेशन साइट पर तैनात रहने वाले टीकाकरण प्रभारियों की जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई. इस दौरान जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों समेत जिला स्तर के चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई.

Training given to doctors for Corona Vaccination in Bemetara
डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:07 PM IST

बेमेतरा : कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना वैक्सीनेशन के तैयारियों के क्रम में वैक्सीनेशन साइट पर तैनात रहने वाले टीकाकरण प्रभारियों की जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई. इस दौरान जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों समेत जिला स्तर के चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई.

Training given to doctors for Corona Vaccination in Bemetara
डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण

पढ़ें- नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कैसे हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन ?

ट्रेनर डॉक्टर मिरे ने बताया कि ऑब्जर्वेशन रूम वो जगह होगी जहां टीका लगवाने के बाद हितग्राहियों को 30 मिनट इंतजार करना होगा. इस कमरे में पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी. टीकाकरण यानी वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट निगरानी में रहना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ा. वैक्सीनेशन के लिए आए 100 लोगों पर 5 सदस्यों की टीम रहेगी. वहीं अगर लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हुई तो अतिरिक्त स्टाफ को लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद अगर कोई बुरा प्रभाव दिखेगा तो इसके लिए Anaphylaxis kits का भी इंतजाम किया गया है. वैक्सीनेशन केंद्र में मोबाइल एंबुलेंस भी रहेगी, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल भी शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने बताया, एनाफिलेक्सिस ( Anaphylaxis) के लक्षण अचानक होते हैं और तेजी से प्रकट होते हैं हैं.

एनाफिलेक्सिस एलर्जी

एनाफिलेक्सिस एक एलर्जी होती है, जिसका तुरंत इलाज किया जाना बेहद जरूरी होता है. यह तेजी से विकसित होती है और फैलती है. इस एलर्जी से ज्यादातर लोग आसानी से ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन डॉक्टर को पहले उन दवाइयों के बारे में अवश्य बताना चाहिए जिनसे आपको एलर्जी है. एनाफिलेक्सिस से पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है.

मोबाइल एसएमएस से मिलेगी वैक्सीनेशन साइट की जानकारी

Training given to doctors for Corona Vaccination in Bemetara
डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े ने बताया, कोरोना वायरस को मात देने के लिए प्रथम चरण में 5,126 सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी. जिले में टीकाकरण के लिए 26 वैक्सीन कोल्ड चैन पाइंट बनाए गए हैं. वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला और सिविल अस्पताल सहित कुल 26 वैक्सीनेशन साइट बनाए हैं जहां से कोल्ड चैन पाइंट नजदीक है. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी कि आपको किस समय वैक्सीन बूथ पर पहुंचना है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव के Co-WIN नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसके जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी.

बेमेतरा : कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना वैक्सीनेशन के तैयारियों के क्रम में वैक्सीनेशन साइट पर तैनात रहने वाले टीकाकरण प्रभारियों की जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई. इस दौरान जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों समेत जिला स्तर के चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई.

Training given to doctors for Corona Vaccination in Bemetara
डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण

पढ़ें- नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कैसे हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन ?

ट्रेनर डॉक्टर मिरे ने बताया कि ऑब्जर्वेशन रूम वो जगह होगी जहां टीका लगवाने के बाद हितग्राहियों को 30 मिनट इंतजार करना होगा. इस कमरे में पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी. टीकाकरण यानी वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट निगरानी में रहना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ा. वैक्सीनेशन के लिए आए 100 लोगों पर 5 सदस्यों की टीम रहेगी. वहीं अगर लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हुई तो अतिरिक्त स्टाफ को लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद अगर कोई बुरा प्रभाव दिखेगा तो इसके लिए Anaphylaxis kits का भी इंतजाम किया गया है. वैक्सीनेशन केंद्र में मोबाइल एंबुलेंस भी रहेगी, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल भी शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने बताया, एनाफिलेक्सिस ( Anaphylaxis) के लक्षण अचानक होते हैं और तेजी से प्रकट होते हैं हैं.

एनाफिलेक्सिस एलर्जी

एनाफिलेक्सिस एक एलर्जी होती है, जिसका तुरंत इलाज किया जाना बेहद जरूरी होता है. यह तेजी से विकसित होती है और फैलती है. इस एलर्जी से ज्यादातर लोग आसानी से ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन डॉक्टर को पहले उन दवाइयों के बारे में अवश्य बताना चाहिए जिनसे आपको एलर्जी है. एनाफिलेक्सिस से पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है.

मोबाइल एसएमएस से मिलेगी वैक्सीनेशन साइट की जानकारी

Training given to doctors for Corona Vaccination in Bemetara
डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े ने बताया, कोरोना वायरस को मात देने के लिए प्रथम चरण में 5,126 सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी. जिले में टीकाकरण के लिए 26 वैक्सीन कोल्ड चैन पाइंट बनाए गए हैं. वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला और सिविल अस्पताल सहित कुल 26 वैक्सीनेशन साइट बनाए हैं जहां से कोल्ड चैन पाइंट नजदीक है. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी कि आपको किस समय वैक्सीन बूथ पर पहुंचना है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव के Co-WIN नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसके जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.