ETV Bharat / state

बेमेतरा: धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग, ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक

नवागढ ब्लॉक के जेवरा गांव में धान मिजाई कार्य में लगे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया है. वहीं डेढ़ एकड़ के प्लॉट में लगी धान की फसल भी जलकर खाक हो गई.

tractor-and-crop-were-burnt-to-ashes-due-to-short-circuit-fire-in-bemetara
धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:14 AM IST

बेमेतरा: नवागढ ब्लॉक के जेवरा गांव में धान की मिजाई करने थ्रेसर लेकर गए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं डेढ़ एकड़ में लगी धान की फसल भी जलकर खाक हो गई है, जिसमें वाहन मालिक और खेत मालिक दोनों को नुकसान हुआ है.

धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग

दरअसल, पूरी घटना जेवरा एन की है. जहां शाम करीब 4:30 बजे थ्रेसर लेकर गए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई है. जेवरा गांव के किसान राम जांगड़े के के खेत में बालाराम चंदेल का ट्रैक्टर और थ्रेसर धान मिजाई करने गया हुआ था. जैसे ही ट्रैक्टर को चालू किया गया. कुछ देर बाद अंदर से एक चिंगारी निकली और देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. वहीं डेढ़ एकड़ के धान की फसल भी आग की लपेट में जलकर खाक हो गई.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक

बेमेतरा में चलती ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग

फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही ट्रैक्टर और फसल खाक

घटना की जानकारी नवागढ़ में फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उनके आते तक काफी देर हो चुकी थी. ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक हो चुका था. किसान राम जांगड़े ने बताया की खेत में मिजाई के लिए रखी धान की फसल जो करीब 22 से 25 क्विंटल थी. वह आग के हवाले हो गई. वहीं ट्रैक्टर में आगजनी होने के बाद जैसे तैसे थ्रेसर को हटाया गया.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग

आग बुझने से पहले ट्रैक्टर जलकर खाक
बाराड़ेरा निवासी ट्रैक्टर मालिक बालाराम चंदेल ने बताया कि ट्रैक्टर चालू था, तभी अंदर से तार में शार्ट सर्किट हुई. तेजी से चिंगारी मारी जब तक कुछ समझ में आता आग लग गई. पानी के प्रबंध करने का भी समय नहीं मिला. आग इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के चक्के इंजन सीट जलकर खाक हो गए. दमकल के वाहन ने आकर आग बुझाई जब तक सब कुछ जल चुका था.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
ट्रैक्टर जलकर खाक

बेमेतरा: नवागढ ब्लॉक के जेवरा गांव में धान की मिजाई करने थ्रेसर लेकर गए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं डेढ़ एकड़ में लगी धान की फसल भी जलकर खाक हो गई है, जिसमें वाहन मालिक और खेत मालिक दोनों को नुकसान हुआ है.

धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग

दरअसल, पूरी घटना जेवरा एन की है. जहां शाम करीब 4:30 बजे थ्रेसर लेकर गए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई है. जेवरा गांव के किसान राम जांगड़े के के खेत में बालाराम चंदेल का ट्रैक्टर और थ्रेसर धान मिजाई करने गया हुआ था. जैसे ही ट्रैक्टर को चालू किया गया. कुछ देर बाद अंदर से एक चिंगारी निकली और देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. वहीं डेढ़ एकड़ के धान की फसल भी आग की लपेट में जलकर खाक हो गई.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक

बेमेतरा में चलती ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग

फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही ट्रैक्टर और फसल खाक

घटना की जानकारी नवागढ़ में फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उनके आते तक काफी देर हो चुकी थी. ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक हो चुका था. किसान राम जांगड़े ने बताया की खेत में मिजाई के लिए रखी धान की फसल जो करीब 22 से 25 क्विंटल थी. वह आग के हवाले हो गई. वहीं ट्रैक्टर में आगजनी होने के बाद जैसे तैसे थ्रेसर को हटाया गया.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग

आग बुझने से पहले ट्रैक्टर जलकर खाक
बाराड़ेरा निवासी ट्रैक्टर मालिक बालाराम चंदेल ने बताया कि ट्रैक्टर चालू था, तभी अंदर से तार में शार्ट सर्किट हुई. तेजी से चिंगारी मारी जब तक कुछ समझ में आता आग लग गई. पानी के प्रबंध करने का भी समय नहीं मिला. आग इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के चक्के इंजन सीट जलकर खाक हो गए. दमकल के वाहन ने आकर आग बुझाई जब तक सब कुछ जल चुका था.

Tractor and crop were burnt to ashes due to short circuit fire in bemetara
ट्रैक्टर जलकर खाक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.