ETV Bharat / state

बेमेतरा: कुछ सेवाओं को शुरू करने का फैसला, आप भी देखिए लिस्ट - बेमेतरा में शुरू हो रही दुकाने

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर कुछ सेवाएं शुरू कराई हैं. जानिए कौन सी सेवाओं की शुरुआत की गई है.

These services will start after the governments instruction in Bemetra
इन दुकानों के खुलेंगे शटर
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:07 AM IST

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर पहले दिए गए आदेश में बदलाव करते हुए जिला कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें कई संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया गया है, जो शाम 4 बजे तक संचालित हो पाएंगे.

These services will start after the governments instruction in Bemetra
इन दुकानों के खुलेंगे शटर
  • डेयरी और डेयरी में निर्मित दुकानें
  • बेकरी की दुकानें
  • ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित CAC और च्वॉइस सेंटर
  • स्वयं कार्य करने वाले व्यक्तियों की सेवाएं जैसे- इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, प्लम्बर, एसी मैकेनिक, बढ़ई आदि.
  • हैंडपंप रिपेयर की गतिविधि
  • कुरियर सेवाएं
  • ट्रक रिपेयर केन्द्र
  • अनुमति प्राप्त निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री जैसे- सीमेन्ट, सरिया आदि.

जारी आदेश के मुताबिक सभी छूट प्राप्त सेवाओं के लिए घर पहुंच सेवा की अनुमति रहेगी. अलग से अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर पहले दिए गए आदेश में बदलाव करते हुए जिला कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें कई संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया गया है, जो शाम 4 बजे तक संचालित हो पाएंगे.

These services will start after the governments instruction in Bemetra
इन दुकानों के खुलेंगे शटर
  • डेयरी और डेयरी में निर्मित दुकानें
  • बेकरी की दुकानें
  • ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित CAC और च्वॉइस सेंटर
  • स्वयं कार्य करने वाले व्यक्तियों की सेवाएं जैसे- इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, प्लम्बर, एसी मैकेनिक, बढ़ई आदि.
  • हैंडपंप रिपेयर की गतिविधि
  • कुरियर सेवाएं
  • ट्रक रिपेयर केन्द्र
  • अनुमति प्राप्त निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री जैसे- सीमेन्ट, सरिया आदि.

जारी आदेश के मुताबिक सभी छूट प्राप्त सेवाओं के लिए घर पहुंच सेवा की अनुमति रहेगी. अलग से अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.