बेमेतरा: जिले के ग्राम खिलोरा में संचालित नवोदय विद्यालय स्कूल लगातार विवादों में घिरता नजर आ रहा है. यहां स्कूल में स्वीपर के न आने पर बच्चों से बाथरूम की साफ-सफाई करायी गई. इससे बच्चों के परिजन स्कूल में हंगामा कर बच्चों को वापस ले जाने लगे.
बता दें कि स्कूल के हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर यहां लंबे समय से सवाल खड़े होते रहते हैं. वहीं शौचालयों में पसरी गंदगी से बच्चों का बुरा हाल है. बच्चों के परिजन जब नवोदय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को ले जाने लगे, तब कहीं जाकर प्रशासन की आंखें खुली और आनन-फानन में तहसीलदार आरएस मरावी मौके में पहंचे.
बच्चों के परिजनों का कहना है
परिजनों का आरोप है कि कम स्टाफ होने पर प्राचार्य सफाईकर्मी को अपने साथ टीकमगढ़ ले गए हैं, इसलिए बच्चों से काम कराया जा रहा है. मामले में तहसीलदार ने प्राचार्य को फटकार लगाई एवं परिजनों को जल्द से जल्द हालात बेहतर होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए.