बेमेतरा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. जिसका व्यापक असर देवरबीजा सहित ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
बता दे कि देवरबीजा के साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखाई दिया. देवरबीजा की निवासी जनता कर्फ्यू का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार के साथ मिलजूल कर समर्थन कर रहे है.
गली-मौहल्लों में छाया संनाटा
पूरी दुकाने बंद की गई है, गली-मोहल्लों में सन्नाटा छाया हुआ है, लोग अपने घरों से बाहार नहीं निकल रहै है. सड़को पर भी गाड़ियां नहीं चल रही है. देवरबीजा बीजा के अलावा साजा, परपोडी, बेरला, थानखम्हरिया, देवकर सहित पूरे जगहों पर बंद जनता कर्फ्यु का असर सफल दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- बेमेतरा: कोरोना से बचने विधायक आशीष छावड़ा ने किया हवन
5 बजे लोग करेंगे ताली बजाकर अभिवादन
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा शाम 5 बजे लोगो से अपने घर के छत में जाके उन लोगो का ताली बजाकर अभिवादन करने बोला गया है जो दिन रात कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रहे है.