ETV Bharat / state

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में भी गाया जाएगा राजकीय गीत - डॉ.नरेंद्र देव वर्मा द्वारा रचित गीत

छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' के घोषणा के बाद सभी शासकीय कार्यक्रमों के पहले गाया जाता है. इसी कड़ी में ग्राम केशडबरी के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में भी प्रार्थना के समय राजकीय गीत गाने का निर्णय लिया है.

State song to be sung in primary school
प्राथमिक शाला में गाया जाएगा राजकीय गीत
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:17 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य को स्व. डॉ.नरेंद्र देव वर्मा की ओर से रचित राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' मिल चुका है. इससे प्रेरित होकर बेरला ब्लॉक के ग्राम केशडबरी के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में इस गीत को प्रार्थना के बाद रोजाना गाने का निर्णय लिया गया है.

प्राथमिक शाला में गाया जाएगा राजकीय गीत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत घोषित होने के बाद हर शासकीय कार्यक्रम से पहले गीत गाया जाता है. देवरबीजा संकुल केंद्र के अंतर्गत केशडबरी प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे प्रार्थना के बाद छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी है अपार' गीत गाते हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने तीन नवंबर को 'अरपा पैरी के धार' गीत को राजकीय गीत घोषित किया था. डॉ.नरेंद्र देव वर्मा की ओर से रचित गीत आज भी प्रसिद्ध है. स्कूल प्रशासन ने इस गीत को प्रतिदिन कैंपस में गाने का निर्णय लिया है.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य को स्व. डॉ.नरेंद्र देव वर्मा की ओर से रचित राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' मिल चुका है. इससे प्रेरित होकर बेरला ब्लॉक के ग्राम केशडबरी के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में इस गीत को प्रार्थना के बाद रोजाना गाने का निर्णय लिया गया है.

प्राथमिक शाला में गाया जाएगा राजकीय गीत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत घोषित होने के बाद हर शासकीय कार्यक्रम से पहले गीत गाया जाता है. देवरबीजा संकुल केंद्र के अंतर्गत केशडबरी प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे प्रार्थना के बाद छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी है अपार' गीत गाते हैं.

बता दें कि राज्य सरकार ने तीन नवंबर को 'अरपा पैरी के धार' गीत को राजकीय गीत घोषित किया था. डॉ.नरेंद्र देव वर्मा की ओर से रचित गीत आज भी प्रसिद्ध है. स्कूल प्रशासन ने इस गीत को प्रतिदिन कैंपस में गाने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.