बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नवागढ़ बस स्टैंड में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दो गुटों में चाकूबाजी के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को बेमेतरा जिला अस्पताल से रायपुर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
एक युवक की मौत, एक घायल: नवागढ थाना पुलिस ने बताया कि ''रात तकरीबन 11 बजे दो पक्षों में नवागढ़ के बस स्टैंड में मारपीट और चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी में 22 वर्षीय युवक भगऊ यादव की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक शतानंद यादव की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर युवक का इलाज मेकाहारा रायपुर में किया जा रहा है.''
यह भी पढ़ें: Korba: बैरक से एएसआई का शव बरामद, हत्या की आशंका
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल: घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. नवागढ़ थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. नवागढ़ थाना पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को बेमेतरा जिला अस्पताल से रायपुर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है.
Naxalite suppliers arrested: सुकमा से तीन नक्सली सप्लायर गिरफ्तार
लगातार बढ़ रहे हत्या के मामले: बेमेतरा जिला में साल 2021 की अपेक्षा 2022 में हत्या के मामले में 41 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. साल 2021 में हत्या के 22 मामले सामने आए थे जबकि साल 2022 में हत्या के 31 मामले दर्ज किए गए हैं.