बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार शाम थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली है. बैठक कोरोना वायरस के संबंध में आयोजित थी. बैठक में पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने अपराधों की समीक्षा कर लंबित मामलों को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलवा कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने और शासन के नियमों का पालन कराने साथ ही महामारी अधिनियम की जानकारी देने की बात कही है. (Corona infection prevention awareness)
एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से सुपरविजन जल्द निकालने और जब्त माल के निपटारा करने के निर्देश दिए हैं. थाना के रिकॉर्ड को वर्षवार व्यवस्थित तरीके से रखने, लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं. SDM कोर्ट प्रतिवेदन समय से प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही एसपी पटेल ने शराब गांजा-जुंआ औसर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है.
सरगुजा: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों से एसपी दिव्यांग पटेल ने बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए हैं. ऑनलाइन और साईबर क्राइम, चिटफंड कंपनियों के जरिए धोखाधड़ी जैसे अपराधों से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस को संवेदनशील बनने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के बचाव के तरीके का प्रचार-प्रसार
एसपी पटेल ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसके रोकथाम और रक्षात्मक तरीके की जानकारी लोगों को देने के निर्देश दिए हैं. शासन के जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबित लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की है. साथ ही तीन सवारी वाहन चलाने, बिना मास्क के बाहर निकने वालों को महामारी अधिनियम की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. बैठक में एडिशनल एसपी विमल बैस, रामकुमार बर्मन, राजीव शर्मा, राजेश मिश्रा सहित जिले में विभिन्न थानों के प्रभारी शामिल हुए हैं.