बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक (SP) दिव्यांग पटेल ने थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली. उन्हें बेसिक पुलिस कार्रवाई पर जोर देने और संवेदनशील मामलों में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. पुराने केस को लेकर भी SP ने हिदायत दी है. पेंडिंग केस के जल्द निपटारे के निर्देश भी दिए गए हैं. इस दौरान एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस, DSP रामकुमार बर्मन, बेमेतरा SDOP राजीव शर्मा, बेरला SDOP ममता देवांगन समेत जिले भर के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित थे.
लंबित अपराधों के निराकरण का निर्देश
एसपी दिव्यांग पटेल ने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों से लंबित अपराध पर विस्तृत चर्चा की है. पुराने लंबित अपराधों की समीक्षा कर चालान और विशेष लंबित अपराध पर टीम गठित कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा गुम इंसान के केस पर ध्यान देने और उनकी तलाश के लिए प्रचार करने के लिए भी कहा गया है. जब्त और बरामद समानों के रिकॉर्ड भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: WORLD PHOTOGRAPHY DAY: कैसे बदला 180 सालों में फोटोग्राफी का ट्रेंड
शराब-जुए पर कार्रवाई करने के निर्देश
अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टे के मामलों को नियंत्रित करने और असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने साथ ही स्थायी वारंट भी जारी करने के लिए कहा गया है. इन मामलों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है. चिटफंड कंपनी के विरुद्ध अपराध को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं.
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान
SP दिव्यांग पटेल ने बैठक में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी निर्देश दिए हैं. sp ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध में गंभीरता बरतने को कहा है. साथ ही इन अपराधों की कमी के लिए कार्य करने, गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.