बेमेतरा: यह घटना 7 अगस्त की है. आरोपी दौवाराम सोनकर ने अपने पिता गिरधारी सोनकर (50 वर्ष) की हत्या (Son arrested for killing father in Bemetara) की. वह खुद ही प्रार्थी बनकर साजा के थाने पहुंच गया और पुलिस को पिता की सुरही नदी के किनारे शव मिलने की बात कही.
बेटे पर संदेह के बाद कड़ी पूछताछ: साजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस को प्रार्थी यानी मृतक के बेटे पर ही संदेह हुआ. इसके बाद साजा थाना पुलिस ने बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा के सर्राफा बाजार में चोरी के आभूषण बेचते युवक गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार: आरोपी दौवाराम सोनकर ने साजा थाना पुलिस को कबूलनामे में बताया कि उसका पिता गिरधारी सोनकर उसे और उसकी मां को खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था. जिसके बाद उसने अपने पिता की हत्या की मंशा बना लिया. आरोपी ने पिता के सिर पर कुदाली से हमला कर हत्या कर दी. उसने साक्ष्य छिपाने कमर में सर्विस वायर से पत्थर बांधकर सुरही नदी के पास फेंक दिया. 8 अगस्त को साजा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.