ETV Bharat / state

बेमेतरा : नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे बन सकते थे हादसे का सबब, समाजसेवियों ने खुद ही भरने का उठाया बीड़ा - नेशनल हाइवे कंपनी

नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों को समाजसेवियों द्वारा खुद ही भरा जा रहा है.

नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:17 PM IST

बेमेतरा : नगर के बीचों-बीच से गुजरते नेशनल हाईवे के गड्ढे अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं, लेकिन नेशनल हाईवे कंपनी और लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, लिहाजा अब नगर के समाजसेवियों ने खुद ही गड्ढे को पाटने का जिम्मा उठा लिया है. ये लोग रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक 1 घंटे शहर के गड्ढे पाट रहे हैं.

नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे

समाजसेवियों की ओर से किया जा रहा सड़क पाटने का कार्य
बारिश के मौसम में नेशनल हाईवे के इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गहराई का पता न होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

पढ़ें - VIDEO : हॉस्टल अधीक्षिका के पति ने महिला सफाईकर्मी को घसीटकर बाहर फेंका, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

नगर के पिकरी वार्ड तालाब और पंजाबी पारा के पास गड्ढे अधिक हैं. ऐसे में ये गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते थे, लिहाजा समाजसेवी खुद ही इन गड्ढों को मुरम से भर रहे हैं.

बेमेतरा : नगर के बीचों-बीच से गुजरते नेशनल हाईवे के गड्ढे अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं, लेकिन नेशनल हाईवे कंपनी और लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, लिहाजा अब नगर के समाजसेवियों ने खुद ही गड्ढे को पाटने का जिम्मा उठा लिया है. ये लोग रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक 1 घंटे शहर के गड्ढे पाट रहे हैं.

नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे

समाजसेवियों की ओर से किया जा रहा सड़क पाटने का कार्य
बारिश के मौसम में नेशनल हाईवे के इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गहराई का पता न होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

पढ़ें - VIDEO : हॉस्टल अधीक्षिका के पति ने महिला सफाईकर्मी को घसीटकर बाहर फेंका, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

नगर के पिकरी वार्ड तालाब और पंजाबी पारा के पास गड्ढे अधिक हैं. ऐसे में ये गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते थे, लिहाजा समाजसेवी खुद ही इन गड्ढों को मुरम से भर रहे हैं.

Intro:एंकर-नगर के बीचों बीच गुजरती नेशनल हाइवे में जानलेवा गड्ढे अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए है और नेशनल हाइवे कंपनी और लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है जिस कारण अब नगर के समाज सेवियो ने खुद ही गड्ढे को पाटने का बीड़ा ऊठाया है जो सुबह से 6 से 7 बजे तक 1 घण्टे शहर के गड्ढे पाट रहे है।Body:बता दे कि इन दिनों बरसात के समय मे गड्ढे पानी से भर गए है जिस कारण गहरायी का अंदाजा लगाना राहगीरों कर लिए मुश्किल हो गया है जिससे मोटरसायकल सवार हादसे का शिकार हो रहे है। नगर के पिकरी वार्ड तालाब एवम पंजाबी पारा के पास गड्ढे अधिक है जिसे नगर को स्वच्छ बनने संकल्पित नगर वासियो एवम समाज सेवियो की सहयोग यूथ बेमेतरा ने खुद ही भरा है और सार्वजनिक स्थानों पर गिट्टी मुरम डाला जा रहा है।Conclusion:नगरवासी एवम सेवी रमन काबरा रामा मोटवानी नीतू कोठारी ने बताया कि नगर में सड़क हादसे बढ़ रहे है और जगह जगह गंदगी पसरी है जिस कारण हमने रोज सफाई अभियान चला रहे है जिससे हादसे भी कम हो और नगर साफ सुधरा बन सके। इस स्वच्छता अभियान में रमन काबरा रामा मोटवानी संतोष चांडक गेंदलाल साहू दयानंद साहू नीतू कोठारी मुस्कान कोठारी शामिल है।
बाईट1-रमन काबरा नगरवासी
बाईट2-नीतू कोठारी समाजसेवी
बाईट3-रामा मोटवानी समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.