बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कई समाजिक संगठन लोगों और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. नगर की समाजसेवी नीतू कोठारी ने कोरोना महामारी से जंग जीतने के बाद निजी खर्च से कोरोना संक्रमितों के लिए 5 बिस्तर होम आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की है. संबंधित मरीजों को निशुल्क भोजन और दवाई भी यहां मुहैया कराई जा रही है.
होम आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन घर पहुंच सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ
समाजसेवी नीतू कोठारी की सराहनीय पहल
समाजसेवी नीतू कोठारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को परेशानी हो रही है. जिनके घर में एक या दो कमरे हैं उन्हें आइसोलेट रहने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके मद्देनजर उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए 5 बिस्तर होम आइसोलेशन सेंटर शुरू किया है. नीतू ने बताया कि नगर के वीरेन्द्र दानी की स्मृति में आशीष दानी ने अपने भवन को होम आइसोलेशन के लिए निशुल्क रूप से दिया है. नीतू ने बताया की अभी यह सुविधा 5 बेड की है. आगे आवश्यकता के अनुसार और भी बेड बढ़ाया जाना है. होम आइसोलेशन सेंटर बेरला रोड पर भवानी मार्बल के पास शुरू किया गया है.
समाज सेवा में निरंतर लगी रहती हैं नीतू
पिछले कई सालों से नीतू कोठारी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की सेवा कर रही हैं. कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यालय परिषद से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने छात्र हित में अनेक कार्य किए हैं. 18 साल की उम्र से नीतू रक्तदान कर रही हैं. 26 साल की उम्र में उन्होंने 26 बार रक्तदान किया है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में भी निशुल्क रूप में आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन पहुंचाया है. अब पांच बिस्तर का आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ किया है. जिससे निश्चित ही कोरोना संक्रमितों को राहत मिलेगी. हाल में ही नीतू कोरोना को हराकर घर लौटी हैं.