ETV Bharat / state

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं बेमेतरा के स्कूल, 2 हजार 327 पद हैं खाली - प्रोफेसर

नगर के पुराने पीजी महाविद्यालय में भी सालों से प्रोफेसर की कमी है. कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नही हो पाई है. जिले में शिक्षकों की कुल 7575 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से 5248 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं 2 हजार 327 पद खाली हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 1:05 PM IST

बेमेतरा: जिला निर्माण के 7 साल बाद भी जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. हालत ये है कि जिले के हाईस्कूलों में केवल दो ही प्राचार्य हैं. बाकी सभी स्कूल प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं. शिक्षकों की कमी का सीधा असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर देखा जा रहा है. जिले में शिक्षकों की कुल 7575 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से 5248 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं 2 हजार 327 पद खाली हैं.

स्कूलों में शिक्षकों की कमी

नगर के पुराने पीजी महाविद्यालय में भी सालों से प्रोफेसर की कमी है. कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है. अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे पीजी कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिड़वाड है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों के परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ रहा है.

ये हैं आंकड़े-

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि जिले के कुल 1296 स्कूल हैं, जिनमें 169959 विद्यार्थी हैं और केवल 5248 शिक्षक हैं. प्राथमिक स्कूलों में 3648 पदों में से 2512 पदों पर शिक्षक हैं और 1136 पद खाली है. वहीं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में 2204 पदों में से 1449 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं और 755 पद खाली है. इसी तरह हाईस्कूलों के 73 प्राचार्य पदों में से 2 ही पदों पर प्राचार्य कार्यरत है. 71 पद खाली हैं और हायरसेकंडरी स्कूलों में 1557 पदों में 1252 लेक्चरर कार्यरत हैं, 305 पद खाली हैं.

बेमेतरा: जिला निर्माण के 7 साल बाद भी जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. हालत ये है कि जिले के हाईस्कूलों में केवल दो ही प्राचार्य हैं. बाकी सभी स्कूल प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं. शिक्षकों की कमी का सीधा असर बच्चों के परीक्षा परिणाम पर देखा जा रहा है. जिले में शिक्षकों की कुल 7575 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से 5248 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं 2 हजार 327 पद खाली हैं.

स्कूलों में शिक्षकों की कमी

नगर के पुराने पीजी महाविद्यालय में भी सालों से प्रोफेसर की कमी है. कई बार इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है. अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे पीजी कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिड़वाड है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों के परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ रहा है.

ये हैं आंकड़े-

जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि जिले के कुल 1296 स्कूल हैं, जिनमें 169959 विद्यार्थी हैं और केवल 5248 शिक्षक हैं. प्राथमिक स्कूलों में 3648 पदों में से 2512 पदों पर शिक्षक हैं और 1136 पद खाली है. वहीं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में 2204 पदों में से 1449 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं और 755 पद खाली है. इसी तरह हाईस्कूलों के 73 प्राचार्य पदों में से 2 ही पदों पर प्राचार्य कार्यरत है. 71 पद खाली हैं और हायरसेकंडरी स्कूलों में 1557 पदों में 1252 लेक्चरर कार्यरत हैं, 305 पद खाली हैं.

Intro:एंकर- जिला निर्माण के 7 वर्ष बाद भी बेमेतरा जिला शिक्षको की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण बच्चो के शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है हालात ये है कि पुरे जिले के हाई स्कूल की बात करे तो केवल 2 ही प्राचार्य है बाकी सभी स्कूल प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं शिक्षको की कमी का सीधा असर बच्चो के परीक्षा परिणाम में देखा जा रहा है।Body:नगर के पुराने पीजी महाविद्यालय में भी वर्षो से प्रोफेसर की कमी की आवाज उठ रही है परंतु अब तक भर्ती नही हो पाई है अतिथि प्राध्यापको के भरोसे पीजी कालेज संचालित हो रहा है जो युवाओ के भविष्य के साथ खिड़वाड से कम नही है। जिले के स्कूलों में शिक्षको की कमी से बच्चो के परीक्षा परिणाम में प्रभाव पड़ रहा है जो चिंता का विषय है।Conclusion:जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव आकड़ो की माने तो जिले के कुल 1296 स्कूलों में 169959 विद्यार्थी है जिन पर केवल 5248 शिक्षक है। जिले के प्राथमिक पाठ शालाओ में 3648पदों में 2512शिक्षक है 1136 पदरिक्त है।पूर्व माध्यमिक शालाओ में 2204 पदों में 1449 कार्यरत 755 रिक्त है। हाई स्कूलों में 73 प्राचार्य पदो में 2 ही कार्यरत है 71 पद रिक्त हैं हायरसेकंडरी स्कूलों में 1557पदों में 1252व्याख्याता कार्यरत है 305 पद रिक्त हैं
जिले में 7575 स्वीकृत पदों में 5248 शिक्षक कार्यरत है 2327 पद रिक्त है।
बाईट-सी एस ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेंतरा
Last Updated : Jun 22, 2019, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.