बेमेतरा: उमराव नगर का शासकीय प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. स्कूल में शिक्षकों की कमी से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरे ओर परिजन अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं. शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की और 7 दिन के अंदर शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है.
बेरला ब्लॉक के उमराव नगर के ग्रामीण बुधवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकत की. ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शाला में केवल एक ही शिक्षक है जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. बच्चे दिन भर मौज-मस्ती और खेल कूद में समय गुजार रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाल में ही शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है, लेकिन उनके स्थान पर कोई दूसरा शिक्षक नहीं आया है.
आंदोलन करने की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि एक तो स्कूल में शिक्षक नहीं है और जो है वो भी बीमार है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए 7 दिन में शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान भदराली गांव के ग्रामीण भी वहां मौजूद रहे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से भदराली के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की मांग की है.