बेमेतरा: जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बैहरसरी में 58 लाख की लागत से बनी शा हाई स्कूल का भवन जर्जर हो गई है. इस स्कूल की निर्माण की पोल खुद ब खुद सबके सामने आकर खुल गई है. स्कूल की दीवारों में दरार और सीढ़ियों की फ्लोरिंग उखड़ गई है, कई कक्षा के दरवाजे भी निकल गए है.
फ्लोरिंग उखड़ने से घटिया क्वालिटी के मटेरियल नीचे दिख रहे हैं. छत में लगे सरिये दिख रहे हैं और बरसात होने से दीवारों पर कई जगह दरारें पड़ गयी है. बरसात के दिनों में भवन की दीवार के ढहने का डर बच्चों को सता रहा है. स्कूल में फूटी टंकी, फूटी पाइप की वजह से पानी सप्लाई बंद है जिसकी वजह से बच्चे टॉयलेट का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
गांव के पंच कमलेश साहू ने बताया कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत आरईएस विभाग ने 58 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया था. उन्होंने बताया कि आरईएस विभाग से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की गई है, लेकिन भवन के निरीक्षण के लिए आजतक कोई नहीं आया है.
राजकुमार सप्रे ने कहा कि फ्लोरिंग खराब हो गयी है भवन जर्जर हो गया है, जिसकी हम मरम्मत चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल निर्माण होने के 2 साल के भीतर ही ढहने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई चाहते है.
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि यदि निर्माण के 2 साल में ही भवन जर्जर हो रही है तो जांच कराई जायेगी. पता करता हूं कि निर्माण किस एजेंसी ने कराई है.