बेमेतरा: विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर छतीसगढ़ उपभोक्ता संरक्षण के बेमेतरा जिला इकाई ने संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन के दौरान उपभोक्ताओं के साथ संगोष्ठी कर उन्हें उपभोक्ता जागरूकता के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपभोक्ता प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों से बिना बिल के कोई भी समान नहीं खरीदने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामान को बनाने और उसके एक्सपायरी डेट का खरीदी के समय विशेष ध्यान रखें.
बिना बिल के न लें कोई सामान
मुख्य अतिथि नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक होना जरूरी है. चाही गई सामग्री का उचित मूल्य अदा करें और बिल लेना नहीं भूले. संगोष्ठी में उपभोक्ताओं के जागरूकता के संबंध में पहल की गई.
कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महासचिव विमल दागा, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र खुराना, मुख्य अतिथि राजेन्द्र होरी सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री राजेश दुबे, समेत महिलाएं और जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.