ETV Bharat / state

SPECIAL: स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उठाया कोरोना से निपटने का बीड़ा - 600 masks were made and distributed in the city

कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वसहायता समूह की महिलाएं मास्क बनाकर निशुल्क वार्डों में बांट रही है. जिससे नगर को कोरोना महामारी के प्रभाव को रोका जा सके.

Women made masks and distributed for free
महिलाओं ने मास्क बनाकर निशुल्क बांटा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:39 PM IST

Updated : May 1, 2020, 5:47 PM IST

बेमेतरा: COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर महिला स्वसहायता समूह नवागढ़ की महिलाओं ने शानदार पहल की है. महिलाओं ने इन दिनों मास्क बनाकर निशुल्क वार्डों में बांटने का बीड़ा उठाया है. जिससे नगर को कोरोना महामारी के प्रभाव को रोका जा सके.

महिलाओं ने मास्क बनाकर निशुल्क बांटा

महामारी से निपटने शुरू की कवायद

नगर पंचायत नवागढ़ के मणीकंचन केंद्र में इन दिनों स्वसहायता समूह की 12 महिलाएं अलग-अलग समय में मास्क बना रही हैं. मास्क बनाकर नगर के वार्डों में निशुल्क वितरित कर रही हैं. अब तक महिलाओं ने नगर में 600 मास्क बनाकर बांटे हैं और बड़ी संख्या में कपड़े का मास्क बनाया जा रहा है. वहीं महिलाएं नगर के वार्डों में जाकर सोशल डिस्टेन्स और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

Self help group women made masks
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बनाया मास्क

मास्क बनाकर मुफ्त कर रही वितरण

स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी लॉकडाउन के कारण हमारा मूल काम बंद है. कोरोना महामारी से निपटने का सतर्कता ही सबसे अच्छा उपाय है. इस कारण समूह की सभी बहनें महामारी से निपटने के लिए कपड़े का मास्क बनाकर वार्डों में नि:शुल्क बांट रहr है. अब तक हम 600 मास्क नगर में बांट चुके है. जिससे नगर को कोरोना से मुक्त रखा जा सके.

Self help group women made masks
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बनाया मास्क

बेमेतरा: COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर महिला स्वसहायता समूह नवागढ़ की महिलाओं ने शानदार पहल की है. महिलाओं ने इन दिनों मास्क बनाकर निशुल्क वार्डों में बांटने का बीड़ा उठाया है. जिससे नगर को कोरोना महामारी के प्रभाव को रोका जा सके.

महिलाओं ने मास्क बनाकर निशुल्क बांटा

महामारी से निपटने शुरू की कवायद

नगर पंचायत नवागढ़ के मणीकंचन केंद्र में इन दिनों स्वसहायता समूह की 12 महिलाएं अलग-अलग समय में मास्क बना रही हैं. मास्क बनाकर नगर के वार्डों में निशुल्क वितरित कर रही हैं. अब तक महिलाओं ने नगर में 600 मास्क बनाकर बांटे हैं और बड़ी संख्या में कपड़े का मास्क बनाया जा रहा है. वहीं महिलाएं नगर के वार्डों में जाकर सोशल डिस्टेन्स और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

Self help group women made masks
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बनाया मास्क

मास्क बनाकर मुफ्त कर रही वितरण

स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी लॉकडाउन के कारण हमारा मूल काम बंद है. कोरोना महामारी से निपटने का सतर्कता ही सबसे अच्छा उपाय है. इस कारण समूह की सभी बहनें महामारी से निपटने के लिए कपड़े का मास्क बनाकर वार्डों में नि:शुल्क बांट रहr है. अब तक हम 600 मास्क नगर में बांट चुके है. जिससे नगर को कोरोना से मुक्त रखा जा सके.

Self help group women made masks
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बनाया मास्क
Last Updated : May 1, 2020, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.