बेमेतरा: COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर महिला स्वसहायता समूह नवागढ़ की महिलाओं ने शानदार पहल की है. महिलाओं ने इन दिनों मास्क बनाकर निशुल्क वार्डों में बांटने का बीड़ा उठाया है. जिससे नगर को कोरोना महामारी के प्रभाव को रोका जा सके.
महामारी से निपटने शुरू की कवायद
नगर पंचायत नवागढ़ के मणीकंचन केंद्र में इन दिनों स्वसहायता समूह की 12 महिलाएं अलग-अलग समय में मास्क बना रही हैं. मास्क बनाकर नगर के वार्डों में निशुल्क वितरित कर रही हैं. अब तक महिलाओं ने नगर में 600 मास्क बनाकर बांटे हैं और बड़ी संख्या में कपड़े का मास्क बनाया जा रहा है. वहीं महिलाएं नगर के वार्डों में जाकर सोशल डिस्टेन्स और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.
मास्क बनाकर मुफ्त कर रही वितरण
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी लॉकडाउन के कारण हमारा मूल काम बंद है. कोरोना महामारी से निपटने का सतर्कता ही सबसे अच्छा उपाय है. इस कारण समूह की सभी बहनें महामारी से निपटने के लिए कपड़े का मास्क बनाकर वार्डों में नि:शुल्क बांट रहr है. अब तक हम 600 मास्क नगर में बांट चुके है. जिससे नगर को कोरोना से मुक्त रखा जा सके.