बेमेतरा: दूसरे चरण के मतदान को लेकर बेमेतरा जिले में वोटिंग जारी है. बेमेतरा जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट साजा है.जहां कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के सामने बीजेपी के ईश्वर साहू हैं. हाई प्रोफाइल सीट साजा में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे ने अपने गृह ग्राम मौहाभाठा में परिवार सहित मतदान किया. वहीं साजा के बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अपने परिवार सहित बिरनपुर में मतदान किया. जहां दोनों ही प्रत्याशियों ने लोगों से मतदान की अपील की है.
75 पार बना रहे हैं सरकार : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और साजा के कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे ने मौहाभाठा में मतदान के बाद बातचीत के दौरान कहा कि ''मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. नौजवान मतदाता बेहद उत्साहित हैं. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. किसानों का आशीर्वाद हमारे साथ है. हम भूपेश जी के नेतृत्व में 75 पार की सरकार बना रहे हैं.'' वहीं कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने लोगों से मतदान पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
जिले की तीनों विधानसभा में 46 प्रत्याशी : जिले की तीनों विधानसभा के 867 मतदान केन्द्रों पर 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता हैं. बेमेतरा जिले के 744 मतदान केन्द्रों की बात करें तो यहां 6 लाख 59 हजार 653 मतदाता हैं. इनमें जिले में 3 लाख 31 हजार 690 पुरूष और 3 लाख 27 हजार 959 महिला मतदाता हैं.