बेमेतरा: एसडीएम ने साजा के सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को निरीक्षण किया. बच्चों को स्कूल के बाहर बैठा देख एसडीएम ने बच्चों को क्लास में भेजा.
दरअसल शनिवार को 10 बच्चे स्कूल नहीं आए थे, जिन्हें सोमवार को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. बच्चे बाहर बैठकर अपने अभिभावकों का इंतजार कर रहे थे कि इतने में साजा SDM आशुतोष चतुर्वेदी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए.
बच्चों को वापस क्लास भेजा
अभिभावकों की शिकायत के बाद SDM ने स्कूल के प्राचार्य को समझाइश दी और बच्चों को क्लास में वापस भेजा. हालांकि तब तक कुछ बच्चे अपने अभिभावकों के साथ घर जा चुके थे.
बच्चों से किया सवाल जवाब
निरीक्षण के दौरान आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों की क्लास भी ली. कई विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. SDM ने बच्चों से पर्यावरण संरक्षण, भूगोल जैसे विषयों पर सवाल भी किए, जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया. SDM ने वैदिक गणित का पाठ भी पढ़ाया. निरीक्षण के दौरान SDM आशुतोष चतुर्वेदी के साथ नायब तहसीलदार नीलम पिसदा भी मौजूद रहे.