बेमेतरा : 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने नामांकन की जांच की. इस दौरान सभी 21 वार्डों के 67 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गई.
जिले के 7 निकायों में नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान दावेदार और दलों के प्रमुख मौजूद रहे. वहीं फॉर्म में फोटो, पासबुक और नाम को लेकर कुछ लोगों से शपथ पत्र लिए गए. बता दें कि जिले में कुल 355 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है.
- बेमेतरा नगर पालिका से 67 आवेदन
- बेरला से 43
- साजा से 53
- देवकर से 41
- परपोड़ी से 40
- थानखम्हरिया से 57
- नवागढ़ से 57
स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्व और प्रत्याशी प्रस्तावक,दल प्रमुख उपस्थित रहे.