ETV Bharat / state

बेमेतरा: नामांकन की स्क्रूटनी पूरी, नहीं निरस्त हुए फॉर्म - जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी

जिले में नामांकन जमा करने वाले दावेदारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गई. इस दौरान किसी दावेदार का फॉर्म निरस्त नहीं किया गया.

District Election Officer Shikha Rajput Tiwari
शिखा राजपूत तिवारी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 2:20 PM IST

बेमेतरा : 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने नामांकन की जांच की. इस दौरान सभी 21 वार्डों के 67 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गई.

नामांकन की स्क्रूटनी पूरी

जिले के 7 निकायों में नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान दावेदार और दलों के प्रमुख मौजूद रहे. वहीं फॉर्म में फोटो, पासबुक और नाम को लेकर कुछ लोगों से शपथ पत्र लिए गए. बता दें कि जिले में कुल 355 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है.

  • बेमेतरा नगर पालिका से 67 आवेदन
  • बेरला से 43
  • साजा से 53
  • देवकर से 41
  • परपोड़ी से 40
  • थानखम्हरिया से 57
  • नवागढ़ से 57

स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्व और प्रत्याशी प्रस्तावक,दल प्रमुख उपस्थित रहे.

बेमेतरा : 7 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने नामांकन की जांच की. इस दौरान सभी 21 वार्डों के 67 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की गई.

नामांकन की स्क्रूटनी पूरी

जिले के 7 निकायों में नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान दावेदार और दलों के प्रमुख मौजूद रहे. वहीं फॉर्म में फोटो, पासबुक और नाम को लेकर कुछ लोगों से शपथ पत्र लिए गए. बता दें कि जिले में कुल 355 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है.

  • बेमेतरा नगर पालिका से 67 आवेदन
  • बेरला से 43
  • साजा से 53
  • देवकर से 41
  • परपोड़ी से 40
  • थानखम्हरिया से 57
  • नवागढ़ से 57

स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, अपर कलेक्टर संजय दीवान, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्व और प्रत्याशी प्रस्तावक,दल प्रमुख उपस्थित रहे.

Intro:एंकर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच के जिसमें कई अभ्यर्थियों को नया पासबुक नया फोटो जमा करना पड़ा नगरपालिका के सभी 21 वार्ड के 67 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की स्कूटनी की गई।बता दे कि जिले के कुल 7 निकायों से 355 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया।Body:जिले के सभी 7 निकायों में नामांकन पत्रों की जांच की गई बेमेतरा में जांच के दौरान अभ्यर्थी प्रस्तावक एवं दलों के प्रमुख मौजूद रहे वार्ड 1 के अभ्यर्थी के प्रस्तुत नाम को लेकर भ्रम की स्थिति होने पर शपथ पत्र लिया गया जिसके बाद ही नामांकन स्वीकार किया गया कई प्रत्याशियों ने बड़ी साइज की फोटो के बदले छोटी फोटो दिए इसी तरह 6 अभ्यर्थियों ने गैर राष्ट्रीय कृत बैंकों के जीरो बैलेंस पासबुक पेश कर दिया जिस पर उन्हें नए पासबुक तत्काल जमा करने के निर्देश दिए गए।Conclusion:बता दे कि जिले में पार्षद पल के कुल अभ्यर्थियों 355 है जिसमे बेमेतरा पालिका से 67 आवेदन बेरला से 43 साजा से 53 देवकर से 41 परपोड़ी से40 थानखम्हरिया से 57 एवम नवागढ़ से57 अभ्यर्थी है।
स्कूटनी प्रक्रिया कर दौरान निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी अपर कलेक्टर संजय दीवान एसडीएम जगन्नाथ वर्मा जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्व एवम प्रत्याशी प्रस्तावक एवम दल प्रमुख उपस्थित रहे
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.