बेमेतरा: स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक, गणवेश (स्कूल ड्रेस) और साइकिल वितरण नहीं होने पर एक पारदर्शी व्यवस्था की है. विभाग ने संबंधित अधिकारी से शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. यह व्यवस्था संभाग स्तर से लेकर ब्लॉक में 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई है, जिसमें विद्यार्थी खुद अधिकारियों से सीधा संपर्क कर सकते हैं.
पढ़ें- बेमेतरा: महिला बिना डर के कर सकेंगी रिपोर्ट, खुला महिलाओं के लिए खास थाना
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप जिला बेमेतरा में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा पहली से दसवीं में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को पुस्तकें और अन्य चीजें वितरित की जा रही है. हिंदी और अंग्रेजी (सीजी बोर्ड) की निशुल्क पाठ्यपुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से अगस्त तक वितरित की जा चुकी हैं. शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती सायकिल प्रदान की जा चुकी है. संचालक लोक शिक्षण संचनालय जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बेमेतरा जिले के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई हैं, वह विद्यार्थी सीधे संभाग जिला,ब्लॉक स्तर पर निर्धारित मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर पर अपनी जानकारी नाम, कक्षा का नाम, प्राचार्य और प्रधान पाठक का नाम, मोबाइल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए कार्यालयीन समय मे भेज सकते हैं.
संपर्क के लिए विभाग ने जारी किए मोबाईल नंबर
छतीसगढ़ हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के माध्यम से जिन विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर तक गणवेश प्राप्त नहीं होता वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए सीधे अपनी शिकायत उल्लेखित नम्बरों में दर्ज करा सकते हैं, इनके लिए संभाग स्तरीय 7974952383 मोबाइल नंबर, जिला मुख्यालय के लिए 9425235450, बेमेतरा ब्लॉक के लिए 9575753004, नवागढ़ ब्लॉक के लिए 9754140993, बेरला ब्लॉक के लिए 9329409583 और साजा ब्लॉक के लिए 9407610659 जारी किए गए हैं.