बेमेतरा: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत भरी खबर है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सभी गांवों के सरपंचों को आदेश जारी किया है, जिसमें जरूरतमंद परिवारों को 2 क्विंटल चावल और 25-50 किलोग्राम दाल की व्यवस्था करने की बात की गई है.
जारी आदेश के अनुसार सभी गांव के सरपंच जरूरतमंद परिवारों के लिए चावल, दाल और सब्जी के साथ ही अन्य जरूरी खाद्य पदार्थ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 14वीं वित्त राशि और मूलभूत राशि का प्रयोग करने के लिए कहा गया है.