बेमेतरा: ग्राम पंचायत चरगवां की महिला सरपंच और उसके पति की नगपुरा प्रतापपुर मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डीजे गाड़ी की ठोकर से उनकी मौत हुई है. नवागढ़ थाने की पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घटना के बाद बेमेतरा सरपंच संघ आक्रोशित है. दंपति का शव रखकर चक्काजाम किया गया है. सरपंच संघ 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी की मांग कर रहा है. तीन बच्चों को भरण पोषण सरकार की तरफ से करने की भी मांग की है. Sarpanch dies in road accident in Bemetara
रायपुर सरपंच संघ से वापस आ रहे थे दंपति: पूरी घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात की है. जब चरगवां गांव की महिला सरपंच धर्मिन बाई निषाद और उसके पति कौशल निषाद रायपुर में सरपंच संघ के महाधरना प्रदर्शन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. तभी नगपुरा प्रतापपुर मार्ग पर तेज रफ्तार डीजे वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. नवागढ़ थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सरपंच धर्मिन बाई ने नवागढ़ अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. उसके पति कौशल निषाद की बेमेतरा अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई.
रायपुर में सरपंचों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का मुक्की
घटना के बाद से सरपंच संघ में आकोश, कर सकती है चक्का जाम: घटना के बाद नवागढ़ थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तेज रफ्तार डीजे गाड़ी का अब तक कोई भी पता नहीं लग पाया है. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से बेमेतरा जिला सरपंच संघ में आक्रोश है. सरपंच संघ घटना के विरोध में बेमेतरा में चक्काजाम कर सकते हैं. जिसमें प्रदेश के सरपंच संघ के पदाधिकारी भी शामिल होगें.
रायपुर में जुटे थे प्रदेश भर के सरपंच: रायपुर में शनिवार को छत्तीसगढ़ सरपंच संघ की तरफ से 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन हुआ था. जिसमें प्रदेश भर के सरपंच जुटे थे. इसी में शामिल होने बेमेतरा के चरगवां की महिला सरपंच अपने पति के साथ रायपुर पहुंची थी. दिन भर प्रदर्शन के बाद आगे की रणनीति बनाने के बाद सरपंच अपने अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया और सरपंच और उसके पति की मौत हो गई.
ना रायपुर आते ना जाती जान: सरपंच संघ 13 सूत्रीय मांगे मनवाने रायपुर में प्रदर्शन कर रहा था. इन मांगों में मानदेय राशि बढ़ाने, आजीवन पेंशन, ग्राम पंचायत को 10 लाख रुपये की मांग, सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने के साथ ही कई और मांगे थी.
सरपंच संघ की 13 सूत्रीय मांगें
- सरपंचों का मानदेय राशि 20 हजार रुपए और पंचों का मानदेय राशि 5 हजार रुपए किया जाए.
- सरपंचों को आजीवन 10 हजार रुपए पेंशन दिया जाए.
- 50 लाख की राशि तक के सभी कार्य में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को ही बनाया जाए.
- सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए दिया जाना चाहिए.
- नक्सलियों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रुपए का मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए.
- 15 वां वित्त आयोग अनुदान राशि केवल उसी ग्राम पंचायत के लिए होना चाहिए.
- 15 वां वित्त आयोग की राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए.
- मनरेगा सामग्री की राशि हर 3 महीने के अंदर भुगतान किया जाना चाहिए.
- मनरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40% अग्रिम राशि सरकार के द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ के सरपंचों का कार्यकाल कोरोना महामारी के कारण सरपंचों का कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि की जानी चाहिए.
- प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत आवाज की राशि को महंगाई दर को देखते हुए 2 लाख रुपए की वृद्धि की जानी चाहिए.
- अविश्वास प्रस्ताव को संशोधन कर जनता के हाथों में दिया जाना चाहिए.
- धारा 40 में तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए.