बेमेतरा: प्रदेश में लगातार हुई बारिश के कारण रबी फसल जैसा चना, गेंहू फसल बरबाद हो गए. जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसके लिए अंकुर समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखा है. उन्होंने जल्द किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की है.
सभापति ने पत्र लिखकर बारिश के बाद की स्थिति के बारे में बताया. पत्र में उन्होंने लिखा कि बेमेतरा जिला में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल खराब हो गई है. राज्य सरकार के आदेश पर क्षति का आंकलन राजस्व विभाग की तरफ से किया गया. जिले में फसल को पहुंची क्षति के लिए राजस्व विभाग से 175 करोड़ रुपए डिमांड नोट राज्य सरकार को भेजा गया था. इसमें से राज्य सरकार की ओर से बेमेतरा जिला के लिए करीब 4 महीने पहले 15 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति के तहत किसानों को प्रदान करने के लिए भेजी गई थी. राज्य सरकार से भेजी गई यह राशि क्षति और मांग के अनुरूप बहुत कम है. उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश हुई थी, साथ ही डैम से पानी भी छोड़ा गया था. इससें खेतों और घरों में पानी भर गया था. उन्होंने लिखा है कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण फिर फसल खराब होने से किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
पढ़ें- बेमेतरा: फसल बीमा और मुआवजा राशि के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे किसान
कृषि मंत्री से की मुआवजा की मांग
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को संबोधित करते हुए लिखा है कि बेमेतरा उनका गृह जिला है. इसलिए किसान भाई-बहनों को आपसे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है.
मौके का निरीक्षण कर जाना फसल का हाल
समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता राहुल टिकरिहा ने बताया की चना, गेंहू की क्षतिपूर्ती राशि नहीं मिल पाई है. इससे किसान परेशान है. बाढ़ ने किसानों की फसल चौपट कर रखी है, उन्होंने बताया कि मौके का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया, इसलिए पत्र के जरिए मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिख कर मांग किया हैं.