बेमेतरा: साजा ब्लॉक को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यहां 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पूरे साजा को सील कर दिया गया है. साजा नगर पंचायत और धौराभाठा गांव में कोरोना पॉजिटिव के 2 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल यहां सिर्फ मेडिकल और इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी . साजा नगर पालिका CEO क्षेत्र में धारा 144 लागू किए जाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिग के पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
CEO ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि फिलहाल क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा लोगों को घरों से नहीं निकलना है. जरूरत के सामान घरों तक पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए कुछ दूकानदारों का चयन किया गया है. साथ ही उनके नंबर भी जारी किए गए हैं. मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर समान घर मंगाए जा सकते हैं.
पढ़ें: SPECIAL: जिस गांव की वजह से बुझ रही थी शहर की प्यास, उसे नसीब हुआ पानी तीन पीढ़ियों बाद
बता दें कि बेमेतरा जिले के 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों स्वास्थ्यकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में पदस्थ हैं. वर्तमान में वे जिले के अमलीडीह कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. दोनो स्वास्थकर्मी में एक धौराभाठा ग्राम और एक स्वास्थकर्मी बीजा बोड़ा गांव का रहने वाला है. 8 जून को नवागढ़ ब्लॉक के 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.