ETV Bharat / state

बेमेतरा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - ईट

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

road-accident-on-deori-pandodih
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:45 PM IST

बेमेतरा : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कहीं न कहीं सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. बेरला थाना क्षेत्र के सरदा गांव से लगे देवरी पिपरोडीह मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सड़क हादसा

दरअसल, तीन युवक बाइक पर सवार होकर सरदा से बेरला जा रहे थे. इसी दौरान देवरी-पिपरोडीह मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार भानू साहू, लल्ला साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल नितेश साहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें: अंबिकापुर : सड़क हादसे में महिला इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टाफ की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बेमेतरा SDOP राजीव शर्मा, बेरला SDOP ममता देवांगन, SDM दुर्गेश वर्मा पहुंचे, तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

बेमेतरा : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कहीं न कहीं सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. बेरला थाना क्षेत्र के सरदा गांव से लगे देवरी पिपरोडीह मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सड़क हादसा

दरअसल, तीन युवक बाइक पर सवार होकर सरदा से बेरला जा रहे थे. इसी दौरान देवरी-पिपरोडीह मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार भानू साहू, लल्ला साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल नितेश साहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें: अंबिकापुर : सड़क हादसे में महिला इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टाफ की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बेमेतरा SDOP राजीव शर्मा, बेरला SDOP ममता देवांगन, SDM दुर्गेश वर्मा पहुंचे, तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

Intro:बेरला:बेमेतरा जिले में सडक दुर्घटना रुकने का नाम ही नही.ले.रहा है ।रोज कही ना.कही .सडक दुर्घटना मे मौत हो.रहा.हैBody:आप को.बता. दे.कि.बेरला. थाना.क्षेत्र के.ग्राम सरदा से लगे देवरी.पिपरोडीह मुख्य मार्ग.पर.4 फरवरी को.दोपहर.भयानक सडक दुर्घटना मे दो.की मौत एक घायल.मिली.जानकारी के.अनुसार. बेरला.से ट्रक एम पी.20एच बी 1961.जो
देवरी- पिपरोडीह मार्ग पर.बाइक वाहन सवार मे तीन लोगों लल्ला साह,भानु.साहु,एवं. नितेश.साहु तीनों. सरदा.से बेरला.जा.रहे. थे..जहा ट्रक.ने.अपने चपेट में ले लिया।जिसमे बाइक में सवार.भानु. साहु,लल्ला .साहु.का.मौके पर ही मौत हों गया।वही घायल.नितेश साहु. गम्भीर हालत मे हास्पीटल ले जाया गया जिसे देखते हुए ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।Conclusion:ज्ञात.हो.कि.इस सड़क दुर्घटना से ग्रामवासी सहमे हुए है, पुलिस स्टॉफ की कमी व व्यवस्था की कमी के कारण जमकर नारेबाजी कर रास्ता बंद कर दिया गया।.करीब.एक.घंटे. चक्का.जाम था.जानकारी मिलने.पर.बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा,बेरला.एसडीओपी. ममता देवांगन ,एसडीएम दुर्गेश वर्मा पहुंचे तब जाकर.चक्का.जाम हटा और.पुलिस शव.को.अपने. कब्जे.में लिए.पीएम होने के बाद.शव.को.परीजनों को.सौपे
Last Updated : Feb 4, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.