ETV Bharat / state

बेमेतरा: खतरनाक है यहां का अंधा मोड़, बाल-बाल बचे लोग - road accident

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर गांव खपरी के पास अंधे मोड़ पर फलों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 9:43 AM IST

बेमेतरा : बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर गांव खपरी के पास अंधे मोड़ पर फलों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसी समय सामने से आ रहे 2 बाइक सवार बाल-बाल बच गए. दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल संभाल ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग

बता दें कि आए दिन गांव खपरी के 2 अंधा मोड़ पर वाहन पलटने के मामले आते रहते हैं. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि, PWD ने सड़क के नए निर्माण के बाद भी मोड़ को सुधारा नहीं है.

जिससे यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही लोड वाहन चालकों को भी मोड़ पर परेशानी होती है. खपरी गांव में 2 अंधे मोड़ हैं, जो हर समय मौत को बुलावा देते हैं.

बेमेतरा : बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर गांव खपरी के पास अंधे मोड़ पर फलों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसी समय सामने से आ रहे 2 बाइक सवार बाल-बाल बच गए. दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल संभाल ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग

बता दें कि आए दिन गांव खपरी के 2 अंधा मोड़ पर वाहन पलटने के मामले आते रहते हैं. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि, PWD ने सड़क के नए निर्माण के बाद भी मोड़ को सुधारा नहीं है.

जिससे यहां के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही लोड वाहन चालकों को भी मोड़ पर परेशानी होती है. खपरी गांव में 2 अंधे मोड़ हैं, जो हर समय मौत को बुलावा देते हैं.

Intro:फलो से लदी पिकप गाड़ी पलटी
बाल बाल बचे राहगीर
आये दिन अंधा मोड़ पर हो रहे हादसे

बेमेतरा 21 अप्रैल

बेमेतरा -नवागढ़ मार्ग पर ग्राम खपरी के निकट अंधा मोड़ पर फलों से लदी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी उसी समय सामने से आ रहे 2 बाइक सवार बाल बाल बचे दोनों ने मोटरसाइकिल सम्भाल ली। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दे कि आये दिन खपरी के 2 अंधा मोड़ पर वाहन पलटने के मामले आ रहे है पीडब्ल्यू विभाग द्वारा सड़क के नए निर्माण के बाद भी मोड़ को सुधारा नही गया है जिसके खातिर लोड वाहन चालको को मोड़ में परेशानी होती है खपरी ग्राम में 2 अंधे मोड़ है जो हर समय मौत को बुलावा देते है पखवाड़े भर पहले शराब से भरी ट्रक भी खपरी के अंधे मोड़ पर पलटी थी।Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.