बेमेतरा: प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की. उन्होंने तीन अधिकारियों एवं दो शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को आदेश दिया.
बता दें कि देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री के दागे प्रश्नों से अधिकारियों के पसीने छूट गए. सहकारिता उप पंजीयक एसके तिग्गा से पूछे प्रश्न के जवाब से मंत्री असंतुष्ट नजर आए और कलेक्टर को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
इसके बाद लगातार मिल रही शिकायत पर बेरला ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओ आरके गंजीर के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं समीक्षा बैठक में पीएचई विभाग की एसडीओ आशालता गुप्ता नहीं पहुंची, जिन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.
2 शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश
मंत्री ने सिविल सेवा आचरण अधिनियम के उल्लंघन मामले में दो शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया. शासकीय स्कूल मोहरेंगा के शिक्षक आशुतोष पांडेय और आनंदगांव के शिक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन पर कार्रवाई हुई है.
इस दौरान जिले के विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे सहित जिले के आलाअधिकारी मौजूद रहे.