बेमेतरा : बीते दिनों नवागढ़ थाना क्षेत्र (Nawagarh police station area) के खैरी गांव में युवक आनंद साहू की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस को खुली चुनौती दी गई थी. जिसके बाद से आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए एक चैलेंज बन गया था. पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की और 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुख्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है. Revelation of Khairi village massacre of Bemetara
हत्या के बाद पुलिस को चैलेंज : दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना (Nawagarh Police Station) अंतर्गत ग्राम खैरी का है. जहां 14 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खैरी में मोहरंगिया नाला के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को वहां चुनौती भरा पर्ची मिली. जिस पर खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा था कि दम है तो पकड़ लो नहीं तो 18 दिसंबर को और एक हत्या करूंगा. साथ ही साथ दूसरी पर्ची में अपना नाम महेश निषाद और किंग बताते हुए पर्ची छोड़ी. जिसमें उन्होंने मर्डर के लिए सुपारी के लिए संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया था.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा : मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की शिनाख्त और आरोपियों की पतासाजी की. साइबर टीम की मदद से पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो मुंगेली जिले के निवासी है.
क्यों की गई थी हत्या : मामले में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलेसेला (SP I Kalyan Alicela) ने खुलासा करते हुए बताया कि '' जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम आनंद साहू है. जो मुंगेली जिले के ग्राम गितगरा गांव का रहने वाला है. मृतक मुख्य नाबालिग आरोपी का दोस्त है. जिसका किसी एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था. जिसे लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. इसी लड़की के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक आनंद की हत्या कर दी थी. नाबालिग आरोपी अपने दो दोस्तों शेषनारायण साहू और राहुल साहू के साथ खैरी आया.यहां उसने आनंद को भी बुलाया फिर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- बेमेतरा में किंग किलर ने पुलिस को दी चुनौती
पुलिस को गुमराह करने के लिए छोड़ी पर्ची : पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने दोस्त शेष नारायण साहू के साथ मिलकर 10 दिन पहले ही प्लानिंग किया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए पर्ची लिखकर चुनौती दी था. हत्या के दिन आरोपियों ने मृतक को बिजनेस में जानकारी के लिए बुलाया.फिर शराब पीने के बहाने घटनास्थल लेकर आए. इसके बाद हत्या कर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि पुलिस सभी के साथ है और 18 दिसंबर की हत्या की बातें भ्रामक थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.Bemetara crime news