ETV Bharat / state

नेक पहल: रिटायर्ड फौजी युवाओं को दे रहे नि:शुल्क ट्रेनिंग - सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण

बेमेतरा में सेवानिवृत्त फौजियों की सराहनीय पहल सामने आई है. शहर के साथ-साथ गांव के युवक-युवतियों को फौज में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

retired-soldiers-are-training-youth-for-army-recruitment-in-bemetra
सेवानिवृत्त फौजी युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:02 PM IST

बेमेतरा: रिटायर्ड फौजियों की नेक पहल सामने आई है. यहां युवक-युवतियों को फौज में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही प्रशिक्षण ले रहे युवकों को ट्रैक सूट और जूते भी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 100 युवक-युवतियां फौज में जाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.

सेवानिवृत्त फौजी युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण

गांव के युवाओं को भी दिया जा रहा प्रशिक्षण

शहर के साथ-साथ गांव में भी इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रिटायर फौजी भूपेंद्र सिंह चौहान और सूबेदार हरीश अवस्थी सेना में जाने के लिए युवाओं को निःशुल्क मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही शहर के बेसिक स्कूल मैदान और पीजी कॉलेज मैदान में हर दिन युवाओं को अभ्यास करा रहे हैं. इस समूह का नाम लक्ष्य समूह रखा गया है.

रिटायर्ड फौजी की ट्रेनिंग से 9 युवाओं का सीआरपीएफ में चयन

पिछले 1 साल से दिया जा रहा प्रशिक्षण

रिटायर सूबेदार हरीश अवस्थी ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को सैन्य सेवा में जाने के लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे सेना के रिक्रूटमेंट टीम में रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर भरोसा हो तो सफलता जरूर मिलेगी. पिछले 1 साल से शहर में रिटायर फौजियों की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें दौड़, प्राणायाम, तैराकी, हाई जंप और लॉन्ग जंप के गुर बताए जा रहे हैं.

बेमेतरा: रिटायर्ड फौजियों की नेक पहल सामने आई है. यहां युवक-युवतियों को फौज में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही प्रशिक्षण ले रहे युवकों को ट्रैक सूट और जूते भी नि:शुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 100 युवक-युवतियां फौज में जाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं.

सेवानिवृत्त फौजी युवाओं को दे रहे प्रशिक्षण

गांव के युवाओं को भी दिया जा रहा प्रशिक्षण

शहर के साथ-साथ गांव में भी इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रिटायर फौजी भूपेंद्र सिंह चौहान और सूबेदार हरीश अवस्थी सेना में जाने के लिए युवाओं को निःशुल्क मार्गदर्शन दे रहे हैं. साथ ही शहर के बेसिक स्कूल मैदान और पीजी कॉलेज मैदान में हर दिन युवाओं को अभ्यास करा रहे हैं. इस समूह का नाम लक्ष्य समूह रखा गया है.

रिटायर्ड फौजी की ट्रेनिंग से 9 युवाओं का सीआरपीएफ में चयन

पिछले 1 साल से दिया जा रहा प्रशिक्षण

रिटायर सूबेदार हरीश अवस्थी ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को सैन्य सेवा में जाने के लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे सेना के रिक्रूटमेंट टीम में रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर भरोसा हो तो सफलता जरूर मिलेगी. पिछले 1 साल से शहर में रिटायर फौजियों की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें दौड़, प्राणायाम, तैराकी, हाई जंप और लॉन्ग जंप के गुर बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.