बेमेतरा: जिला अस्पताल में निर्माण के बाद पहली बार रंग रोगन और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिससे अस्पताल में साफ-सफाई और मूलभूत व्यवस्था में सुधार होगा. मरम्मत के लिए शासन की ओर से 20 लाख 54 हजार की राशि स्वीकृत की गई है.
बता दें कि जिला अस्पताल में खिड़की, दरवाजे और छत के मरमम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिससे अब जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा. साथ जिला अस्पताल में भवन मरमम्मत के साथ-साथ रंग रोगन और बिजली सुधार का काम भी जारी है.
गर्मी में मरीजों को मिलेगी राहत
जिला अस्पताल में पंखा और कूलर भी लगाया जा रहा है, जिससे गर्मी में मरीजों को राहत मिल सकेगी. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि शासन से मांग के अनुरूप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 20 लाख 54 हजार की राशि प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग अस्पताल के मरमम्मत और रखरखाव के कार्य के लिए किया जा रहा है.