बेमेतरा: जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में सिमगा के नायब तहसीलदार युवराज साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया.
मामला 26 मई का है, जब पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने सिटी कोतवाली में लिखित में आवेदन दिया. शिकायत में युवती ने लिखा है कि युवराज साहू 2015 से उसे शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता के मुताबिक वह 2015 में वह बेमेतरा में पढ़ाई करती थी. तब युवराज साहू जिले के बालसमुंद और सिंघौरी गांव में टीचर था. जिसके बाद 2019 में युवराज की पोस्टिंग नायब तहसीलदार के रूप में बलौदाबाजार जिले के सिमगा में हुई.
पढ़ें- गरियाबंद: 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया चोरी का आरोपी, निकला नाबालिग
युवती के मुताबिक नायब तहसीलदार पद पर पोस्टिंग के समय ही युवराज ने किसी दूसरी लड़की के साथ सगाई कर ली और महिला को इसकी जानकारी भी नहीं दी. वहीं 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर गया. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर नायब तहसीलदार के खिलाफ विभिन्न धाराओें के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.