बेमेतरा: दाढ़ी-उमरिया से नारायणपुर तक एडीबी के ओर से 100 करोड़ की लागत से 65 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन यह सड़क भष्टाचार की भेंट चढ़ गई. रोड में जगह-जगह गड्ढे़ बन गए हैं. इसके साथ ही इस रास्ते पर बनी पुलिया की हालत भी खस्ता हो गई है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है.
लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क की हालत बारिश होते ही खराब होने लगी है. इसकी वजह से इस पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, कि एडीबी के तहत दाढ़ी-उमरिया से नारायणपुर तक 65 किलोमीटर सड़क बनाई गई है, लेकिन इस सड़क की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती चली गई जो अब बदतर हो गई है. लोगों को आने-जाने में परेशानी होने की साथ ही हादसा होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय निवासी ने बताया कि 'सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है, भ्रष्टाचार किया गया है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. दाढ़ी के निकट बनी पुलिया भी जर्जर हो गई है. सड़क की गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने PWD और एडीबी को सुधार कार्य करने के निर्देश दिए हैं.