बेमेतरा: दुर्ग जिले में कीटनाशक दवाओं की वजह से किसान की आत्महत्या के बाद बेमेतरा जिला में कृषि विभाग ने कमर कस ली है. लगातार कृषि केंद्रों में दबिश देकर कृषि कीटनाशक दवाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है. कृषि विभाग अनियमितता बरतने वाले कृषि केंद्रों पर कार्रवाई भी कर रहा है.
63 कृषि दुकानों में विभाग ने दी दाबिश
कृषि विभाग के उपसंचालक एमडी मानकर ने बताया की बेमेतरा कृषि विभाग ने अब तक कुल 280 खाद दुकानों में से 50 खाद दुकानों का निरीक्षण किया है. कुल 305 कीटनाशी दुकानों में 13 दुकानों का निरीक्षण किया गया हैं, जहां केस मेमो, पंजी सन्धारण सूची, निर्धारण स्रोत प्रमाण, पत्र स्टॉक रजिस्टर, लायसेंस इत्यादि की जांच की जा रही है. कुछ दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अनिमियता पाये जाने वाले केंद्र संचालकों के लाइसेंस पर प्रतिबंध की कार्रवाई की जा रही हैं.
पढ़ें-केशकाल गैंगरेप केस: बेमेतरा से आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में फसल खराब होने की वजह से मातरोडीह गांव के एक अन्नदाता ने मौत को गले लगा लिया. किसान डुगेश प्रसाद निषाद अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ कर गए हैं, जिसमें उन्होंने दवा का छिड़काव करने के बाद फसल खराब होने की बात लिखी है. किसान की मौत के बाद से बेमेतरा जिला में कृषि विभाग अलर्ट पर है और लगातार कृषि केंद्रों की जांच कर रहा हैं जहां कीटनाशक दवाओं के डेट, बैच, प्रिंसिपल सर्टिफिकेट, सूची सन्धारण, सूची लेखन और मासिक पक्षिक रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है. जानकारी नहीं देने वाले कृषि केंद्रों को नोटिस जारी किए जा रहे है. वहीं अनिमियता पाये जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि विभाग ने बेमेतरा बेरला और थानखम्हरिया के कृषि केंद्रों में दबिश दी है अब नवागढ़ ब्लॉक के कृषि केंद्रों की जांच की जाएगी.