बेमेतरा: गांधी विचार यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के गृह, जेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू गुनरबोड़ और मटका गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही 19 करोड़ 88 लाख 75 हजार की लागत से बनाने वाले चोरभट्टी से लोलेसरा बायपास सड़क का भूमिपूजन किया.
नगर की सबसे बड़ी समस्या बायपास की समस्या है. जिसकी वजह से लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. बायपास का भूमिपूजन होने के बाद सड़क निर्माण जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह बायपास सड़क कवर्धा मार्ग की ओर ग्राम लोलेसरा से होकर व्हाया, ढोलिया, बिलई, भोईनाभठा तक जाता है. वहीं रायपुर मार्ग के पीपरभट्ठा होते हुए चोरभट्टी में जाकर निकलेगी, जिससे शहर का यातायात दबाव कम होगा.
पढ़े:'चाउर वाले बाबा' ने किया छत्तीसगढ़ियों के दिलों पर राज, इन योजनाओं ने दिलाई थी अलग पहचान
गृहमंत्री ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन
इसके अलावा गृहमंत्री ने ग्राम गुनरबोड़ में 21 लाख रूपए की लागत से गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. ग्राम चोरभट्ठी में गौरी-गौरा-चौरा निर्माण का भूमिपूजन किया गया. साथ ही ग्राम मटका हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, अवनिश राघव, पार्षद रीता पांडेय, सुमन गोस्वामी सहित नगरवासी मौजूद.