बेमेतरा: नए कृषि कानून और देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार के विरोध में NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की कोशिश की. पुतला दहन को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और सिटी कोतवाली पुलिस के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार जनता को नजरअंदाज कर एकतरफा फैसले ले रही है. केंद्र ने किसान विरोधी कानून बिल बहुमत के आधार पर पास कर दिया. देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार रामराज्य का दिखावा कर रही है. युवा बेरोजगार हो गए हैं. जिसकी केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है.
पढ़ें-नए कृषि बिल पर सियासी घमासान, विशेष सत्र को लेकर बीजेपी और भूपेश सरकार आमने-सामने
मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अजय राज सेन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने हर वादों से यू-टर्न ले रही है. कोई वादा पूरा नहीं कर रही है.युवाओं को 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात हो या किसानों को उनकी मेनहत का सही मूल्यांकन, अब तक कुछ नहीं मिला है. महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले पर जुमले दिए जा रहे हैं.