बेमेतराः कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिला कोटवार संघ बेमेतरा ने सोमवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही परेशानियों के तत्काल निराकरण की मांग की है.
दो सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोटवारों ने सोमवार को एसडीएम को सौंपे 2 सूत्रीय मांग में सबसे पहले अपनी आर्थिक समस्या का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें घर चलाने में भी समस्या आ रही है. कोटवारों ने तत्काल पारश्रमिक दिए जाने की मांग की हैं. उन्होंने दूसरी मांग गर्म कोट को लेकर की है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोटवारों को शासन की तरफ से गर्म कोट देने का आदेश है, जिस पर अमल नहीं किया जा रहा है. ज्ञापन के माध्यम से कोटवारों ने SDM से संज्ञान लेकर समस्याओं के तत्काल निराकरण की बात कही है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग
ज्ञापन सौंपने जिलाभर के कोटवार रहे मौजूद
एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के लिए जिला कोटवार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री तारन दास मानिकपुरी, रितु सिंह चौहान, कृष्ण कुमार निषाद, मनराखन सिंह, कविता चौहान, हीरा दास मानिकपुरी, संतोष कुमार सहित जिलेभर के कोटवार उपस्थित थे.