बेमेतरा : जिले में बारदाने की कमी के कारण धान खरीदी नहीं होने से किसान गुस्से में हैं. नाराज किसान रोज सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं. शनिवार को नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा और बेमेतरा ब्लॉक के झाल में किसानों ने चक्काजाम कर दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि, जिले के छिरहा और झाल में लगातार तीसरे दिन किसानों ने चक्काजाम किया है. जिसके बाद भी किसी भी जवाबदार अधिकारियों ने किसानों की सुध नहीं ली. जिससे किसान नाराज दिखाई दे रहे हैं.
नाराज किसानों ने खोला मोर्चा
गौरतलब है कि धान खरीदी की अंतिम तारीख समाप्त हो गई है और किसानों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है. किसान टोकन कटने के बाद भी बारदाना के अभाव में धान नहीं बेच पाये हैं. किसानों के प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी का साथ मिला है. किसानों ने उनका पूरा धान खरीदने की मांग की है.