बेमेतरा: छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association Bemetara) ने सोमवार को प्राइवेट स्कूल की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के सदस्यों ने बेमेतरा कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर (Bemetra Collector Vilas Sandipan Bhoskar) से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नाम 9 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा.
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर के बाद से करीब 500 से 700 स्कूल बंद है. जिससे 2 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) ने विभिन्न बिंदुओं पर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
1 जुलाई से स्कूल खोलने की मांग
- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 1 जुलाई से स्कूल खोलकर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की मांग की है.
- एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना काल में निजी स्कूल में ऑनलाइन क्लास ली गई. इसके बाद भी 40 फीसदी पालकों ने फीस का भुगतान नहीं किया है. इसलिए फीस दिलाने की भी मांग की गई है.
कोरोना और लॉकडाउन: बंद होने की कगार पर छत्तीसगढ़ के सैकड़ों स्कूल, कैसे दें सैलरी ?
- इसके अलावा पिछले साल की RTE की राशि का भुगतान भी जल्द करने की मांग की है.
- 15 महीने से स्कूल बंद हैं. जब तक स्कूल बस शुरू न हो जाए तब तक सभी स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ करने और बसों की पात्रता अवधि को 2 साल तक बढ़ाने की मांग की गई है.
- स्कूल बंद होने की अवधि तक बसों की किस्त स्थगित करने की मांग की गई है.
स्कूल फीस की समस्याओं से कराया अवगत
एसोसिएशन के सदस्यों की मांग है कि पिछले साल शिक्षा विभाग (education Department) के आदेश के बाद बहुत से निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों ने बैक टीसी से शासकीय स्कूलों में एडमिशन लिया है. ऐसे में बहुत से विद्यार्थियों की पहले की फीस बकाया है. इसे लेकर एसोसिएशन ने इसे दिलाने की मांग की है या फिर शासन से ही इसके भुगतान की मांग की है.
प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग
एसोसिएशन ने प्रॉपर्टी टैक्स (property tax) भी माफ करने की बात कही है. साथ ही निजी स्कूलों के बिजली बिल हॉस्पिटल की तरह आवासीय में बदलने की मांग की है. इसके साथ ही निजी स्कूलों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मुफ्त पुस्तकों को जिला मुख्यालय में लाकर वितरण करने की मांग की गई है.