बेमेतरा : मुखबिर की सूचना पर बेमेतरा की कोतवाली पुलिस और गो सेवकों को सफलता मिली है. टीम ने मिलकर मवेशी से भरे दो ट्रकों को जब्त किया और 36 मवेशियों को तस्कर के चुंगल से छुड़ा लिया है. आरोपी पुलिस को देखते ही भाग निकले.
अंचल में सक्रिय मवेशी तस्कर को पकड़ने में जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहली सफलता पुलिस को देवकर चौकी के पास मिली जहां, 38 मवेशियों को तस्कर से बचाया गया है. वहीं दूसरी सफलता बेमेतरा के हथमुडी में मिली, जहां 36 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से छुड़ा लिया गया. वहीं पुलिस को देख दोनों ट्रकों के मालिक मौके से फरार हो गए.
पढ़ें : जांजगीर-चांपा: मवेशी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार
ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग
बेमेतरा पुलिस ने बताया कि हथमुडी में पकड़े गए ट्रक को जब बीच सड़क पर रोका तो पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया. वहीं देवकर में पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर ने सड़क किनारे पुलिस की ओर से लगाए गए ड्रम को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, इस वक्त लगातार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग जिलों में तस्कर से जुड़ी कई वारदात का खुलासा हुआ है.
जांजगीर चांपा में 4 तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सरकार मवेशियों की सुरक्षा और पालन पोषण के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर गौठान बनवा रही है, जिससे मवेशियों की देखभाल हो सके. साथ ही लोगों को गौठानों में रोजगार मिल सके, लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर सरकार की योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. तस्कर फिर से मवेशियों की तस्करी शुरू कर दिया है. जांजगीर चांपा के मालखरौदा इलाके में पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.