बेमेतरा: पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर बेमेतरा पुलिस ने रायपुर के वार्ड नम्बर 5, रामेश्वर नगर खमतराई से गिरफ्तार किया है.
बेमेतरा: महिला संबंधी अपराधों को लेकर पुलिस सख्त, बदमाशों की धरपकड़ शुरू
आरोपी को रायपुर से किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामला चोरी का है. आरोपी सिद्धार्थ कुमार ने जिले में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस के कब्जे में आने से पहले ही सिद्धार्थ मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
आईपीसी धारा 379
कोर्ट ने आईपीसी की धारा 379 के तहत सिद्धार्थ करार देकर जेल भेज दिया है. आईपीसी की धारा 379 के तहत 3 वर्ष तक सजा और अर्थदंड का प्रावधान है.
जिला पुलिस चला रही विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग के निर्देशन पर जिले के प्रत्येक थानों में स्थायी और गिरफ्तार वारंटी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई हो रही है. मंगलवार को हुई कार्रवाई के दौरान बेमेतरा कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम कुंभकार की मुख्य भूमिका रही.