बेमेतरा: तिवरैया गांव से दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने आधार कार्ड का बहाना बनाकर आलमारी के लाकर में रखे रुपये ले उड़ा है. मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
आलमारी में रखे जेवर और नकदी पार
बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के तिवरैया गांव का मामला है, जहां संतोष साहू अपने खेत में गए हुए थे, तभी गांव के ही नारद दास गेन्ड्रे उसके घर आकर बच्चों से ये कहते हुए कमरे में घुस गया कि तुम्हारे पापा का आधार कार्ड दो. नारद दास पर आरोप है कि संतोष साहू के कमरे में घुसकर लॉकर में रखे 6 सोने का पैंडल, 1 जोड़ी सोने का झुमका और 15 हजार 830 रुपये नकद लेकर फरार हो गया है.
पढ़ें- कोरबा: 8 से ज्यादा लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
खेत से घर लौटे संतोष साहू को जब बच्चों ने घटना के बारे बताया तो, संतोष साहू ने थाने में आरोपी नारद दास जो तिल्दा नेवरा थाने के बिलाड़ी गांव का रहने वाला है, उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नारद दास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां आरोपी ने संतोष साहू के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के अलावा चंदनू चौकी क्षेत्र के धनेली गांव में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ और भी कई मामलों में जाच कर रही है.