ETV Bharat / state

Holi market of Bemetara : सजा होली का बाजार, पिचकारी और मुखौटे आकर्षण का केंद्र - Holi 2023

Holi 2023 बेमेतरा में होली से पहले बाजार गुलजार हो गए हैं. बाजार में पिचकारी और गुलाल की भरमार है. बच्चे ज्यादातर मुखौटे और रंग बिरंगी पिचकारी पसंद कर रहे हैं.

Etv Bharat
बेमेतरा में सजा रंगों का बाजार
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:03 PM IST

बेमेतरा: होली पर्व रंगोत्सव के आगमन को लेकर बेमेतरा के नवीन बाजार में रंग गुलाल पिचकारी की सैकड़ों दुकाने सजकर तैयार हैं. यहां रंग बिरंगी गुलाल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पिचकारी और तरह तरह के कार्टून वाले मुखौटे बाजार में बिकने आए हैं. ये सभी चीजें बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं.
नगर के बस स्टैंड में जहां नगाड़े की दुकानें लगी है. वहीं नवीन बाजार में रंग गुलाल की दुकानें सजकर तैयार हैं. गुलाल यहां 60 से 100 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. वहीं बच्चो के पसंद के कारण छोटे नगाड़े की बिक्री अत्यधिक है. बाजार में 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की पिचकारी बिकने आई है. जिसमें लोहा पिचकारी, चाइना पिचकारी, पाइप वाले बंदूक वाले और स्प्रे पम्प वाले पिचकारी मौजूद हैं.

ढोल नगाड़ों का बाजार सजा : बेमेतरा जिला के छिरहा झाल अंधियारखोर सहित कई गांवों में देवी मंदिर देवालय एवं सार्वजनिक स्थानों में ढोल मांदर और नगाड़े की थाप शुरू हो गयी है . बुजुर्ग के साथ बच्चे भी परंपरागत फाग गीत गा रहे है. जिससे होली का उल्लास लोगों में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- छतरी होली की अनोखी परंपरा

व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद : रंग गुलाल पिचकारी विक्रेताओं ने बताया कि ''होली पर्व के मद्देनजर बाजार सज कर तैयार है.लेकिन अब तक रंग गुलाल की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है. व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले 2 दिनों में रंग गुलाल की खासी अच्छी बिक्री होगी. व्यापारियों ने कहा कि '' पहले होली पर्व 10 -15 दिन का होता था और लोग 15 दिन पहले से ही होली त्यौहार मनाना शुरु कर देते थे. लेकिन अब केवल 2 दिन ही होली पर्व मनाया जाता है. इसलिए बाजार अब तक गुलजार नहीं हो पाया है. वहीं व्यापारियो को आने वाले 2 दिनों में अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

बेमेतरा: होली पर्व रंगोत्सव के आगमन को लेकर बेमेतरा के नवीन बाजार में रंग गुलाल पिचकारी की सैकड़ों दुकाने सजकर तैयार हैं. यहां रंग बिरंगी गुलाल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पिचकारी और तरह तरह के कार्टून वाले मुखौटे बाजार में बिकने आए हैं. ये सभी चीजें बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं.
नगर के बस स्टैंड में जहां नगाड़े की दुकानें लगी है. वहीं नवीन बाजार में रंग गुलाल की दुकानें सजकर तैयार हैं. गुलाल यहां 60 से 100 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. वहीं बच्चो के पसंद के कारण छोटे नगाड़े की बिक्री अत्यधिक है. बाजार में 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की पिचकारी बिकने आई है. जिसमें लोहा पिचकारी, चाइना पिचकारी, पाइप वाले बंदूक वाले और स्प्रे पम्प वाले पिचकारी मौजूद हैं.

ढोल नगाड़ों का बाजार सजा : बेमेतरा जिला के छिरहा झाल अंधियारखोर सहित कई गांवों में देवी मंदिर देवालय एवं सार्वजनिक स्थानों में ढोल मांदर और नगाड़े की थाप शुरू हो गयी है . बुजुर्ग के साथ बच्चे भी परंपरागत फाग गीत गा रहे है. जिससे होली का उल्लास लोगों में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- छतरी होली की अनोखी परंपरा

व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद : रंग गुलाल पिचकारी विक्रेताओं ने बताया कि ''होली पर्व के मद्देनजर बाजार सज कर तैयार है.लेकिन अब तक रंग गुलाल की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है. व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले 2 दिनों में रंग गुलाल की खासी अच्छी बिक्री होगी. व्यापारियों ने कहा कि '' पहले होली पर्व 10 -15 दिन का होता था और लोग 15 दिन पहले से ही होली त्यौहार मनाना शुरु कर देते थे. लेकिन अब केवल 2 दिन ही होली पर्व मनाया जाता है. इसलिए बाजार अब तक गुलजार नहीं हो पाया है. वहीं व्यापारियो को आने वाले 2 दिनों में अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.