बेमेतरा: साजा-धमधा विधानसभा के मही-दही गांव में हुए मारपीट मामले में सैकड़ों लोगों ने SDM कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजयुमो ने प्रशासन पर मारपीट और मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रशासन के नीतियों के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने SDM कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पहले बाजार चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया. जहां सभा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने भी प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
लोगों का आरोप है कि कुछ दिन पहले त्रि-स्तरीय चुनाव के परिणाम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकले थे. जहां कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर धमकी के साथ मारपीट की थी. जिस पर पीड़ित पक्ष ने साजा थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से पीड़ित पक्ष पर ही चाजर्शीट फाइल कर दी गई.
एसडीएम के नीति के विरोध में विशाल प्रदर्शन
पीड़ित पक्ष के मुताबिक जानबूझकर कमजोर धारा लगाकर अपराध को कमजोर किया गया, जिससे दोषियों पर कार्रवाई भी नहीं हो पाई, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने गांववालों को साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय घेराव किया.
जनता की भारी भीड़ उग्र हो गई
बता दें कि जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो देखते ही देखते ही भारी भीड़ उग्र हो गई. पूरे ताकत के साथ एसडीएम कार्यालय के परिसर से मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन और घेराव में गौरी शंकर श्रीवास, मोती लाल साहू, रामकुमार साहु, नथमल कोठारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.