बेमेतरा: जिले के अलग-अलग समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लगतार COVID-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिये जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं, जरुरतमंदो और शासन को राशि दान कर सहयोग दे रहे हैं.
![People coming forward to support the needy in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-jaruratmand-sahayta-photo-cg10007_04042020172131_0404f_1586001091_431.jpg)
जिले में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों ने खुद आगे आकर सहयोग की पहल की है. जरुरतमंदों को सहयोग दिया है, जिससे समय पर जरूरमंदों को मदद मिली है.
इन्होंने किया सहयोग
- सर्व ब्राह्मण समाज बेरला से 21 हजार
- धीवर समाज बेरला से 11 हजार
- माता भद्रकाली संस्थान से 51 हजार
- ग्राम अमोरा से सार्वजनिक रूप से 15 हजार
- बेमेतरा कॉन्ट्रेक्टर संघ से अखिलेश तिवारी ने 21 हजार
- डीके अग्रवाल 51 हजार
- आलोक बिल्डकॉन 21 हजार
- सीटू छाबडा 21 हजार
- बिंदल कंट्रक्शन की ओर से 21 हजार
- सुयेश तिवारी 11 हजार
- आरएस कंट्रक्शन 11 हजार
- जोगेंद्र छाबडा 11 हजार
- मनोज मिश्र 5100 की राशि कलेक्टर और विधायक को मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दिया है.
- माता भद्रकाली मंदिर संस्थान ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख का चेक दिया है साथ ही जिले के समाजसेवी जनप्रतिनिधि और जागरूक समाजिकगणों की ओर से मास्क सैनिटाइज़र और भोजन बांट कर सहयोग दिया गया है.