ETV Bharat / state

बेमेतरा: बांधा तालाब में गढ़कलेवा की शुरुआत, विकास उपाध्याय ने किया शुभारंभ

रायपुर विधायक विकास उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान संसदीय सचिव ने नगर में बने गढ़कलेवा की शुरुआत की है. इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय को ब्राह्मण समाज ने सम्मानित किया.

parliamentary-secretary-vikas-upadhyay-inaugurates-gadhakaleva-in-bemetara
बांधा तालाब में गढकलेवा की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 8:03 AM IST

बेमेतरा: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव और रायपुर विधायक विकास उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया. कोविड-19 के मद्देनजर समारोह में कोविड के नियंत्रण के नियमों का पालन किया गया. इस दौरान उन्होंने नगर में गढ़कलेवा की शुरुआत की. साथ ही परशुराम चौक पर ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव का सम्मान किया.

Parliamentary Secretary started Gadhkaleva
संसदीय सचिव ने गढकलेवा की शुरुआत की

दरअसल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा पहुंचे थे. नगर के ऐतिहासिक देवी मंदिर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया. साथ ही प्रदेश के खुशहाली की कामना की.

Vikas Upadhyay reached Maa Bhadrakali temple
मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे विकास उपाध्याय

ब्राह्मण समाज ने किया संसदीय सचिव का सम्मान
नगर के परशुराम चौक में परशुराम मंदिर के पास सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां नगर के ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू, लेखमणि पांडेय, अविनाश तिवारी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे.

Vikaya Upadhyay hoisted the tricolor at the historic Basic School Playground
विकाय उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया

नगर के बांध तालाब में खुला गढ़कलेवा का शुभारंभ
बता दें, नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में पिकरी बांध तालाब के पास विकास उपाध्याय ने गढ़कलेवा का शुभारंभ किया. पर्यटन विभाग के मुताबिक गढ़कलेवा में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े व्यंजनों का खजाना बनेगा. जैसे फरा, चिला, ठेठरी, खुर्मी, अरसा, खाजा, पपची, बोबरा जैसे व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है.

गढ़कलेवा में पार्सल का भी व्यवस्था

गढ़कलेवा का संचालन बेमेतरा क्षेत्र के चांद महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित किया जाएगा. साथ ही समूह ने सभी प्रकार के व्यंजनों का पार्सल सुविधा ऑर्डर लेकर व्यंजन बनाया जाएगा. गढ़कलेवा में नगर के सभी जन के लोग उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.

बेमेतरा: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव और रायपुर विधायक विकास उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया. कोविड-19 के मद्देनजर समारोह में कोविड के नियंत्रण के नियमों का पालन किया गया. इस दौरान उन्होंने नगर में गढ़कलेवा की शुरुआत की. साथ ही परशुराम चौक पर ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव का सम्मान किया.

Parliamentary Secretary started Gadhkaleva
संसदीय सचिव ने गढकलेवा की शुरुआत की

दरअसल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा पहुंचे थे. नगर के ऐतिहासिक देवी मंदिर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया. साथ ही प्रदेश के खुशहाली की कामना की.

Vikas Upadhyay reached Maa Bhadrakali temple
मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे विकास उपाध्याय

ब्राह्मण समाज ने किया संसदीय सचिव का सम्मान
नगर के परशुराम चौक में परशुराम मंदिर के पास सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां नगर के ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू, लेखमणि पांडेय, अविनाश तिवारी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे.

Vikaya Upadhyay hoisted the tricolor at the historic Basic School Playground
विकाय उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया

नगर के बांध तालाब में खुला गढ़कलेवा का शुभारंभ
बता दें, नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में पिकरी बांध तालाब के पास विकास उपाध्याय ने गढ़कलेवा का शुभारंभ किया. पर्यटन विभाग के मुताबिक गढ़कलेवा में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े व्यंजनों का खजाना बनेगा. जैसे फरा, चिला, ठेठरी, खुर्मी, अरसा, खाजा, पपची, बोबरा जैसे व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है.

गढ़कलेवा में पार्सल का भी व्यवस्था

गढ़कलेवा का संचालन बेमेतरा क्षेत्र के चांद महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित किया जाएगा. साथ ही समूह ने सभी प्रकार के व्यंजनों का पार्सल सुविधा ऑर्डर लेकर व्यंजन बनाया जाएगा. गढ़कलेवा में नगर के सभी जन के लोग उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2020, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.